50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी से लैस Vivo T4 Lite 5G लॉन्च, जानें कीमत
Vivo T4 Lite 5G Launch: वीवो ने भारत में अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए वीवो टी4 लाइट 5जी लॉन्च कर दिया गया है. इसे एक फीचर रिच तरह से फोन किया गया है.
Vivo T4 Lite 5G Launch: वीवो ने भारत में अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए वीवो टी4 लाइट 5जी लॉन्च कर दिया गया है. इसे एक फीचर रिच तरह से फोन किया गया है. यह एक बजट-फ्रेंडली 5जी फोन है. यह फोन दमदार स्पेसिफिकेशन, टिकाऊ बिल्ड क्वालिटी और कॉम्पेटिटीव प्राइस के साथ आते हैं. इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है. इस फोन में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं, चलिए जानते हैं.
वीवो टी4 लाइट 5जी की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है. यह इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. इसकी सेल 2 जुलाई से शुरू होगी. फोन फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए उपलब्ध होगा. इसे प्रिज्म ब्लू और टाइटेनियम गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा.
Vivo T4 Lite 5G के फीचर्स:
इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.74 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है. इसमें TÜV रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन है. इसमें 6nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित फनटच ओएस 15 पर काम करता है. इसमें IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस, SGS 5-स्टार एंटी-फॉल प्रोटेक्शन और MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी भी है.
इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. यह कैमरा एआई फोटो एन्हांस और एआई इरेज टूल के साथ आता है. इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. सुरक्षा के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS और USB टाइप-C शामिल हैं.