menu-icon
India Daily

Budget Speakers: पार्टी होगी और मजेदार जब इन स्पीकर्स में चलाएंगे गानें, सस्ते से मंहगे तक हर ऑप्शन

Budget Speakers: U&i ने मार्केट में मल्टीमीडिया स्पीकर, ट्विन टावर स्पीकर और पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च कर दिए हैं. ये सभी साउंड के मामले में अच्छे बताए जा रहे हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Range of Speakers for Home Entertainment Parties

Budget Speakers: इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज और गैजेट्स बनाने वाली कंपनी U&i ने कुछ नए स्पीकर्स लॉन्च किए हैं जो साउंड के मामले में काफी अच्छे बताए जा रहे हैं. ये सराउंड साउंड सिस्टम के साथ आते हैं. इसके साथ वायरलेस माइक और पोर्टेबल साउंड बॉक्स भी दिया गया है. स्पीकर की रेंज में तीन विकल्प शामिल हैं जिनमें मल्टीमीडिया स्पीकर, ट्विन टावर स्पीकर और पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर शामिल हैं. चलिए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में.

U&i Surround Series (UiBS-5580) की कीमत और फीचर्स: इसकी कीमत 5,499 रुपये है. यह मल्टीमीडिया स्पीकर सिस्टम है जो फ्रंट और रियर स्टीरियो चैनल आउटपुट के साथ आता है. इसमें 60 वॉट का आउटपुट दिया गया है. इसके साथ ही सबवूफर भी मौजूद है. इसे टीवी और पीसी से कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें FM रेडियो का विकल्प भी शामिल हैं. AUX केबल के जरिए MP3 प्लेयर को भी कनेक्ट किया जा सकता है. इसके साथ एक रिमोट कंट्रोल भी दिया गया है. 

U&i Mini Twin Tower (UiBS-5166) की कीमत और फीचर्स: इसकी कीमत 12,999 रुपये है. यह ब्लूटूथ बुकशेल्फ स्पीकर हैं. यह कैराओके सेशन्स के लिए एकदम सही है. इसममें 120 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है. 4 इंच मिड-रेंज ड्राइवर और 8 इंच साइड फायरिंग वूफर शामिल हैं. इसमें कॉर्डलेस माइक्रोफोन दिया गया है. इसमें FM, AUX-in और USB पोर्ट दिया गया है. इसे रेडियो में स्विच किया जा सकता है. इसके साथ रिमोट कंट्रोल दिया गया है. 

U&i Budget 18 Series (UiBS-8613) की कीमत और फीचर्स: इसकी कीमत 1,299 रुपये है. यह एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है. इसे आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सकता है. इसमें 7 वॉट का स्पीकर दिया गया है. इसके साथ ही 52mm स्पीकर ड्राइवर मौजूद है. 1200 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसे ब्लैक, ब्राउन, ग्रीन, रेड और ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा. 

उपलब्धता: Surround सीरीज, Mini Twin Tower और Budget 18 सीरीज U&i आउटलेट्स और मुख्य रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा.