menu-icon
India Daily

2025 जाने से पहले जरूर ट्राई करें Google की ये टॉप 5 ट्रिक्स, काम हो जाएगा आसान

अगर आप गूगल पर सर्च करने के काम को और आसान बनाना चाहते हैं, तो यहां हम आपको कुछ अच्छी ट्रिक्स बता रहे हैं, जो आपका काम आसान कर देंगे.

Shilpa Shrivastava
2025 जाने से पहले जरूर ट्राई करें Google की ये टॉप 5 ट्रिक्स, काम हो जाएगा आसान
Courtesy: Grok AI

नई दिल्ली: गूगल सिर्फ एक सर्च बार नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज्या दा है. यह कई फीचर्स वाला एक पावरफुल टूल है. हममें से ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल फैक्ट्स या मौसम जैसी बेसिक चीजों के लिए करते हैं, लेकिन आप इसके साथ और भी बहुत कुछ कर सकते हैं. अगर आप इनके बारे में नहीं जानते हैं, तो यहां हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं.

यहां हम आपको ऐसे शॉर्टकट और टिप्स बताएंगे, जो आपके सर्च एक्सपीरियंस को बदलकर रख देंगे. इससे आप सीखेंगे कि किसी भी सर्च टॉपिक का ज्यादा स्पेसिफिक रिजल्ट कैसे पाएं और मुश्किल कामों को आसानी से कैसे हैंडल करें.

गूगल सर्च को इन टिप्स से बनाएं बेहतर:

सटीक फ्रेजेज के लिए कोटेशन मार्क्स (” “) का इस्तेमाल करें:

अगर आप चाहते हैं कि गूगल आपको सटीक फ्रेज उपलब्ध कराए तो आप टॉपिक के आगे पीछे कोटेशन मार्क लगा दें. यह एक आसान लेकिन भूली हुई ट्रिक है जो आपको आपकी रिक्वेस्ट से मिलते-जुलते रिजल्ट उपलब्ध कराएगी. 

शब्दों को हटाने के लिए हाइफन (–) का इस्तेमाल करें:

अगर आपको सर्च में से किसी प्वाइंट को हटाना है तो आप ऐसा - हाईफन लगाकर कर सकते हैं. उदाहरण के लिए- अगर आप “apple -fruit” सर्च करते हैं तो आपके रिजल्ट कंपनी के बारे में होंगे और उसमें फल शामिल नहीं होगा. यह सर्च में से बेकार की चीजों को फिल्टर करने में मदद करता है. 

चुनी हुई वेबसाइट के अंदर सर्च करने के लिए Site: का इस्तेमाल करें:

अगर आप किसी खास वेबसाइट से जानकारी ढूंढना चाहते हैं तो आपको सर्ट टॉपिंक के आगे site: लिखना होगा और इसके बाद वेबसाइट का नाम भी लिखना होगा. यह आपको अनचाहे डाटा को फिल्टर करने में मदद करता है. 

सर्च ऑपरेटर्स को मिलाना:

आप किसी भी टॉपिक के बारे में सीटक जानकारी हासिल कर सकते हैं और उसमें से कुछ बातें फिल्टर कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर: “climate change” site:edu -myth कमांड का इस्तेमाल करके एकेडमिक जानकारी ढूंढी जा सकती है और इससे अविश्वसनीय कंटेंट फिल्टर भी हो जाता है.

सर्च रिजल्ट में बिल्ट-इन जवाब:

Google मैथ्स के सवाल का सीधा जवाब भी देता है. अगर आप कोई मैथ्स प्रॉब्लम का हल चाहते हैं तो आपको बस उसे सर्च बार में पेस्ट कर देना है. आपको जवाब सर्च रिजल्ट में ईपर ही मिल जाएगा.