menu-icon
India Daily

नए साल पर खरीदना है नया फोन? 50000 रुपये से कम में मिल रहा Samsung Galaxy S24 5G

अगर आप 50,000 रुपये से कम में एक नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको Samsung Galaxy S24 5G के बारे में बता रहे हैं.

Shilpa Shrivastava
नए साल पर खरीदना है नया फोन? 50000 रुपये से कम में मिल रहा Samsung Galaxy S24 5G
Courtesy: Samsung

नई दिल्ली: अगर आप नए साल पर एक अच्छा फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको एक कमाल का विकल्प दे रहे हैं. खासतौर से अगर आपका बजट 50,000 रुपये तक का है, तो ये विकल्प आपको जरूर पसंद आएगा. Samsung Galaxy S24 5G को अमेजन से इसी रेंज में खरीदा जा सकेगा. डिजाइन के मामले में यह फोन काफी शानदार है. इसके साथ ही फोन से आप अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं. ट्रिपल रियर कैमरा यह काम आसान बनाता है.

अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको फोन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं. इसके साथ फ्लैट डिस्काउंट, EMI और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. चलिए जानते हैं Samsung Galaxy S24 5G पर उपलब्ध डील्स.

Samsung Galaxy S24 5G AI Smartphone की कीमत और ऑफर्स:

इस फोन की कीमत 79,999 रुपये है. इसे 39% डिस्काउंट के साथ 48,694 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. अगर आप EMI के साथ फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपक हर महीने 2,338 रुपये देकर भी इसे ऑर्डर कर सकते हैं. पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 44,300 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. इस फोन को एम्बर येलो, कोबाल्ट वायलट, ऑनिक्स ब्लैक, ओनिक्स ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा.

Samsung Galaxy S24 5G के फीचर्स:

इस फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.20 इंच का टचस्क्रीन FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ आता है. यह फोन एंड्रॉइड 14 के साथ आता है. फोन में 4000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है. यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल (f/1.8) का है. वहीं, दूसरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 10 मेगापिक्सल का कैमरा है. इस फोन में 12 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है. 

 इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग है. कनेक्टिविटी के मामले में वाई-फाई 802.11 ax, GPS, ब्लूटूथ v5.30, NFC, यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई डायरेक्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं.