Cyber Fraud Safety Tips: जिस तरह से पिछले कुछ सालों में टेक्नोलॉजी ने बढ़ोतरी की है, ठीक उसी तरह से स्मार्टफोन में भी काफी इनोवेशन देखा गया है. स्मार्टफोन में सुविधाएं बढ़ती जा रही हैं जिसके चलते साइबर फ्रॉड का खतरा भी तेजी से बढ़ा है. हम सभी ज्यादातर समय स्मार्टफोन के साथ बिताते हैं और कोई न कोई ऐसी गलती जरूर कर देते हैं जिससे हैकर्स हम पर अटैक करने में कामयाब हो जाते हैं.
साइबर फ्रॉड आज के समय में इतना आम हो गया है कि लोगों को इससे बचाना बेहद जरूरी है. इस काम में आपकी मदद कर सकता है गूगल का एक सिक्योरिटी फीचर. Google Safety Check फीचर के साथ आप खुद को और अपनी जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं. इस फीचर के साथ गूगल आपके अकाउंट की सिक्योरिटी करता है और सेफ ब्राउजिंग की अनुमति देता है.
गूगल का यह फीचर पूरे सिस्टम की सिक्योरिटी चेक करता है. साथ ही बताता है कि उनका अकाउंट कितना सुरक्षित है. आपको इससे यह भी पता चल जाएगा कि आपका सिस्टम कितना कमजोर है. इस फीचर का इस्तेमाल आप फोन और वेब दोनों जगह कर सकते हैं.
सबसे पहले अपने फोन पर गूगल क्रोम ओपन करें.
इसके बाद डिस्प्ले पर तीन डॉट्स दिख रहे होंगे इस पर क्लिक करें.
अब आपको सेटिंग्स पर जाना होगा. इसके बाद आपको कई ऑप्शन्स मिलेंगे जिसमें एक Safety Check होगा, इस पर टैप कर दें.
अब यह फीचर सिस्टम को स्कैन करना शुरू कर देगा.
जब स्कैनिंग पूरी हो जाएगी तो आपको यह पता चल जाएगा कि अपडेट्स, पासवर्ड, आपका जीमेल अकाउंट आदि सुरक्षित है या नहीं.
अगर कुछ भी गड़बड़ी आती है तो आप अपना पासवर्ड बदल सकते हैं.