Tecno Pova 6 Pro 5G Price: Tecno Pova 6 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट, 6000 एमएएच की बैटरी, 70W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट समेत 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन की कीमत 19,999 रुपये से शुरु होती है. इस फोन में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं, चलिए जानते हैं.
Tecno Pova 6 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता: इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. कुछ चुनिंदा कार्ड्स के साथ 2,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट दिया जाएगा जिसके बाद फोन की कीमत 17,999 रुपये और 19,999 रुपये रह जाती है. इस फोन के साथ 4,999 रुपये की कॉम्प्लीमेंट्री गुडीज भी दे रहा है. यह ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स दोनों पर दी जाएंगी. Tecno Pova 6 Pro 5G की पहली से 4 अप्रैल दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी.
Tecno Pova 6 Pro 5G के फीचर्स:
फोन में 6.78 इंच का पंच-होल एमोलेड एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसके साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 108 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम से लैस है. इसमें 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है. मेमोरी फ्यूजन 2.2 सपोर्ट के साथ फोन की रैम को 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें IP53 रेटिंग दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 14 के साथ आता है जो HiOS 14 पर आधारित है.