menu-icon
India Daily

आ गई दिमाग पढ़ने वाली अनोखी डिवाइस, खासियत जानकर उड़ जाएगा दिमाग

CES 2025: पिछले कुछ सालों से ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस (BCI) पर बहुत काम हो रहा है. CES 2025 में एक ऐसा गैजेट पेश किया गया है, जो दावा करता है कि यह आपके दिमाग को पढ़ सकता है, यानी आप क्या सोच रहे हैं, इसे डिकोड कर सकता है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
CES 2025
Courtesy: OMI

CES 2025: पिछले कुछ सालों से ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस (BCI) पर बहुत काम हो रहा है. CES 2025 में एक ऐसा गैजेट पेश किया गया है, जो दावा करता है कि यह आपके दिमाग को पढ़ सकता है, यानी आप क्या सोच रहे हैं, इसे डिकोड कर सकता है. अमेरिकी स्टार्टअप आधारित हार्डवेयर ने एआई वेयरेबल Omi लॉन्च किया है, जिसे पेंडेंट या नेकलेस की तरह पहना जा सकता है. इसे "Hey Omi" बोल कर एक्टिवेट किया जा सकता है और यह लिस्निंग मोड पर काम करता है, जिसका मतलब है कि आपको वेक वर्ड की जरूरत नहीं होती.

यह छोटा डिवाइस आपके हेड साइड पर भी माउंट किया जा सकता है. कुछ लोग इसे दिमाग पढ़ने वाला डिवाइस मान रहे हैं, लेकिन फिलहाल यह सच नहीं है. दरअसल, यह BCI बेस्ड फीचर भविष्य में आएगा. अभी यह ज्यादातर एक AI टूल जैसा काम करता है, जो GPT 4o का इस्तेमाल करता है और यूजर्स को पर्सनलाइज्ड सलाह देने में मदद करता है. Omi को ब्रेन इंटरफेस मेडिकल टेप के जरिए फोरहेड पर स्टिक किया जा सकता है. 

सवालों का जवाब दे सकती है ये डिवाइस: 

यह डिवाइस यूजर्स के सवालों के जवाब दे सकता है, कॉनवर्सेशन को समराइज कर सकता है, ToDo लिस्ट बना सकता है और मीटिंग्स शेड्यूल भी कर सकता है. इसके अलावा, यह रियल टाइम में ट्रांसलेशन भी कर सकता है, जिससे आप दूसरे लोगों की बातों को समझ सकते हैं, भले ही वह किसी और भाषा में बात कर रहे हों.

प्राइवेसी की नजर से एक चुनौती यह है कि Omi हमेशा लिस्निंग मोड में रहता है, यानी यह आपकी बातचीत सुनता रहता है. हालांकि, कंपनी ने यह सुनिश्चित किया है कि यूजर्स अपने डेटा को लोकली स्टोर कर सकते हैं और यह देख सकते हैं कि उनका डाटा कहां जा रहा है. इसलिए इसे ओपन सोर्स रखा गया है. Omi की कीमत 89 यूएस डॉलर्स (लगभग 7640 रुपये) है. फिलहाल यह डिवाइस सिर्फ ऑडियो बेस्ड AI प्रोडक्ट है और इसे 2025 के दूसरे क्वॉर्टर में ग्लोबली शिप किया जाएगा.

ब्रेन वेव्स को पढ़ सकता है Omi:

कंपनी के अनुसार, भविष्य में Omi ब्रेन वेव्स को पढ़ सकता है और जो कुछ आप सोच रहे हैं, उसे ट्रांसलेट कर सकता है. लेकिन फिलहाल यह फीचर पूरी तरह से एक्टिव नहीं है. Omi ऐप स्टोर पर 250 से ज्यादा ऐप्स (जो प्लगइन्स हैं) उपलब्ध होंगे. फिलहाल, यह डिवाइस लगातार आपकी बातचीत सुनता रहता है और वेक वर्ड की जरूरत नहीं होती. अगर भविष्य में BCI फीचर एक्टिव होता है, तो यह गेम चेंजिंग डिवाइस बन सकता है. लेकिन केवल AI डिवाइस के रूप में इसका इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि स्मार्टफोन में पहले से ही AI से जुड़े फीचर्स होते हैं.