Sony WH-1000XM6 Wireless Headphones: सोनी ने भारत में लॉन्च किए धांसू साउंड वाले हेडफोन्स, कीमत 39990 रुपये

Sony WH-1000XM6 Wireless Headphones: एक्टिव नॉइज कैंसलेशन से लैस Sony WH-1000XM6 वायरलेस हेडफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं. ये 30 मिमी ड्राइवर्स और टच कंट्रोल सपोर्ट से लैस हैं.

Sony
Shilpa Srivastava

Sony WH-1000XM6 Wireless Headphones: एक्टिव नॉइज कैंसलेशन से लैस Sony WH-1000XM6 वायरलेस हेडफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं. ये 30 मिमी ड्राइवर्स और टच कंट्रोल सपोर्ट से लैस हैं. इन हेडफोन में 12 माइक्रोफोन हैं. साथ ही एचडी नॉइस कैंसिलेश प्रोसेसर QN3 भी दिया गया है. दावा किया गया है कि यह नॉइज कैंसलेशन बंद होने पर एक बार चार्ज करने पर 40 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है.

Sony WH-1000XM6 की भारत में कीमत: इसकी कीमत 39,990 रुपये है. ये ब्लैक, प्लैटिनम सिल्वर और मिडनाइट ब्लू कलर में उपलब्ध है. इसे शॉपेटएससी, सोनी सेंटर और चुनिंदा क्रोमा और रिलायंस डिजिटल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे. 

सोनी WH-1000XM6 के स्पेसिफिकेशन: 

ये 30 मिमी डायनेमिक ड्राइवर्स पर काम करते हैं. इनकी फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 4Hz–40,000Hz और रेटिंग 103dB है. ये ओवर-द-ईयर वायरलेस हेडफोन सोनी के HD नॉइज कैंसलिंग प्रोसेसर QN3 पर काम करते हैं. इसमें 12 ऑम्निडायरेक्शनल माइक्रोफोन हैं. 

कनेक्टिविटी के लिए, सोनी WH-1000XM6 ब्लूटूथ 5.3 और ब्लूटूथ LE ऑडियो के साथ आते हैं. ये हेडफोन SBC, AAC, LDAC और LC3 ऑडियो फॉर्मैट को सपोर्ट करते हैं. इनमें बाहर की आवाजों को ब्लॉक करने के लिए ANC और सोनी का नया अडैप्टिव NC ऑप्टिमाइजर दिया गया है. ये हेडफोन एक ऑटो एम्बिएंट साउंड मोड के साथ आता है. 

सोनी का कहना है कि इसमें स्टर्लिंग साउंड, बैटरी स्टूडियोज और कोस्ट मास्टरिंग  मौजूद हैं. इसके साथ एक हेडबैंड और स्ट्रेचेबल ईयरपैड हैं. ये EQ कस्टमाइजेशन के लिए सोनी साउंड कनेक्ट के साथ कंपेटिबल हैं. गेमर्स को बेहतर FPS ऑडियो के लिए सोनी की INZONE सीरीज से डेवलपमेंट गेम EQ का लाभ मिलता है. 

इसमें USB टाइप-C चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इन ओवर-ईयर हेडफोन में नॉइज कैंसलिंग फीचर चालू होने पर 30 घंटे तक और NC बंद होने पर 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है.