menu-icon
India Daily

हर जगह होगी स्क्रीन! Samsung ने लॉन्च किए लाइफस्टाइल प्रोडक्ट, वीडियो से ऑडियो तक हर प्रोडक्ट अव्वल

Samsung ने CES 2024 से पहले टीवी के अलावा लाइफस्टाइल लाइनअप भी लॉन्च किया है। इसमें द फ्रेम, प्रोजेक्टर और साउंडबार शामिल हैं।

Shilpa Srivastava
हर जगह होगी स्क्रीन! Samsung ने लॉन्च किए लाइफस्टाइल प्रोडक्ट, वीडियो से ऑडियो तक हर प्रोडक्ट अव्वल

हाइलाइट्स

  • Samsung ने लॉन्च किए नए लाइफस्टाइल प्रोडक्ट
  • The Frame से साउंडबार तक कई मॉडल्स लॉन्च

CES 2024: Samsung ने CES 2024 से पहले ही अपने लेटेस्ट टीवी लाइनअप के अलावा लाइफस्टाइल लाइनअप भी पेश किया है जिसमें The Frame, The Serif और The Terrace शामिल है. Samsung अपने दावे पर कायम है जिसमें उसने कहा था कि “Screens Everywhere, Screens for All”

The Frame की बात करें तो यह कई नए बेहतर फीचर्स के साथ पेश किया गया है. अब आर्ट स्टोर में विश्व-प्रसिद्ध म्यूजियम्स और गैलेरीज से 2,500 से ज्यादा आर्टवर्क के साथ यूजर्स आर्ट स्टोर एक्सपीरियंस ले सकते हैं. यह पहले से कहीं ज्यादा बेहतर है. The Frame का नया आर्ट स्ट्रीमिंग फीचर यूजर्स को हर महीने कुछ चुनिंदा आर्टवर्क फ्री में उपलब्ध कराएगा. 

The Premiere 8K Projector की बात करें तो यह दुनिया का पहला प्रोजेक्टर है जो वायरलेस कनेक्टिविटी ऑफर करता है. यह केबल की जरूरत खत्म करता है. इसके जरिए आपका लिविंग स्पेस साफ लगेगा. इसमें पिक्चर-ऑफ प्रीमियम होम ऑडियो, क्लाउड गेमिंग, ऑल्वेज-ऑन वॉयस, 4 मल्टी-व्यू स्क्रीन स्प्लिट्स आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

The Freestyle 2nd Gen की बात करें तो यह एक पोर्टेबल फीचर है जो स्मार्ट एज ब्लैंडिंग के साथ आता है. इसके जरिए दो फ्रीस्टाइल डिवाइसेज को एक साथ मर्ज कर एक बड़ी स्क्रीन बनाई जा सकती है. इन दो स्क्रीन्स को मिलाकर 160 इंच की स्क्रीन बन जाती है जिसका स्क्रीन रेश्यो 21:9 है. 

नए साउंडबार और ऑडियो एक्सपीरियंस
Music Frame:
यह कस्टमाइजेबल स्पीकर है जो स्मार्टथिंग्स के साथ कंपेटिबल है. यह बेहतरीन सराउंड साउंड उपलब्ध कराता है. यह सैमसंग टीवी और साउंडबार के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है. इसे वायरलेस स्पीकर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है और Q-Symphony के जरिए साउंडबार की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 

HW-Q990D: इस साउंडबार में 11.1.4-चैनल कंफीगरेशन दिया गया है. यह इमर्सिव डॉल्बी एटमस साउंड सिस्टम के साथ आता है. यह ऑडियो को एनलाइज करता है और AI का इस्तेमाल कर साउंड को ऑप्टिमाइज करता है. 

HW-S800D: यह अल्ट्रा-थिन 1.6 इंच डीप साउंडबार है जिसे इमर्सिव साउंड क्वालिटी के लिए पेश किया गया है. इसमें 10 ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसमें क्रिस्टल क्लियर वोकल्स दिए गए हैं. यह डीप बास सबवूफर हैं और पैसिव रेडिएटर के साथ आता है.