menu-icon
India Daily

यूजर्स की जेब पर पड़ेगा बोझ, पहले से ज्यादा महंगे होगी Samsung Galaxy S25 Series!

Samsung Galaxy S25 Series India Price Leaked: सैमसंग अपनी प्रीमियम सीरीज को 22 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है. इस सीरीज की कीमत लीक हो गई है और खबरों के अनुसार, इसे 84,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung Galaxy S25 Series

Samsung Galaxy S25 Series India Price Leaked: Samsung अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S25 को 22 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है. यह इवेंट रात 11:30 बजे शुरू होगा. Galaxy S25 सीरीज, Galaxy S24 सीरीज की जगह लेगी, जिसे पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था. लॉन्च से पहले इस सीरीज की कीमत लीक हुई है जिससे लोगों के एक स्नीक पीक मिल सकता है. इसके अनुसार, यह नए स्मार्टफोन अपने पहले के फोन्स से थोड़े महंगे हो सकते हैं. 

Samsung Galaxy S25 सीरीज की संभावित कीमतें: एक ट्विटर यूजर ने भारत में Samsung Galaxy S25 सीरीज की संभावित कीमतों के बारे में जानकारी शेयर की है.

Galaxy S25 (बेस मॉडल): इस फोन की शुरुआत कीमत लगभग 84,999 रुपये होने की संभावना है. इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगी. अगर 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की बात करें, तो उसकी कीमत लगभग 94,999 रुपये हो सकती है. बता दें कि Samsung Galaxy S24 का बेस वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ 74,999 रुपये में लॉन्च हुआ था. इस तरह से नई सीरीज का बेस मॉडल पिछले मॉडल से महंगा हो सकता है.

Galaxy S25+: इस वेरिएंट की शुरुआत कीमत लगभग 1,04,999 रुपये हो सकती है, जो कि 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. यह पिछले साल के Galaxy S24+ से महंगा होगा, जो 99,999 रुपये में लॉन्च हुआ था. 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत लगभग 1,14,999 रुपये हो सकती है.

Galaxy S25 Ultra: यह सबसे प्रीमियम मॉडल होगा. इसके बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 1,34,999 रुपये हो सकती है, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा. इसके अलावा, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 1,44,999 रुपये हो सकती है. सबसे महंगे वेरिएंट, जिसमें 16GB RAM और 1TB स्टोरेज होगा, की कीमत करीब  1,64,999 रुपये हो सकती है. Galaxy S24 Ultra का बेस वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ 1,29,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, और इस बार इसकी कीमत में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

प्री-बुकिंग: Galaxy S25 सीरीज की प्री-बुकिंग Samsung की वेबसाइट, Samsung एक्सक्लूसिव स्टोर्स, और अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए की जा सकती है. इस बढ़ती कीमत के बावजूद, Samsung अपने नए Galaxy S25 स्मार्टफोन्स में बेहतरीन फीचर्स और अपडेटेड टेक्नोलॉजी ऑफर करने की उम्मीद कर रहा है.