Amazon-Flipkart Festive Sale: ₹58000 तक सस्ता हुआ Samsung Galaxy S24 Ultra, यहां से करें ऑर्डर
Samsung Galaxy S24 Ultra Price Cut: अगर आप सैमसंग का अल्ट्रा फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इससे बेहतर मौका और कहीं नहीं मिलेगा.
Samsung Galaxy S24 Ultra Price Cut: ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अमेजन और फ्लिपकार्ट पर फेस्टिवल सेल 23 सितंबर से शुरू होने जा रही है. इन फेस्टिव सेल का अर्ली एक्सेस प्राइम यूजर्स और ब्लैक-प्लस यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इस दौरान सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की कीमत में भारी कटौती दी गई है. लॉन्च की कीमत से इस फोन को अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकेगा.
इस फोन की कीमत को 58,000 रुपये तक कम में खरीदा जा सकता है. यह ऑफर अमेजन, फ्लिपकार्ट और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है. इस दौरान बैंक डिस्काउंट, नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है.
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की कीमत में कटौती:
इस फोन की लॉन्च कीमत 1,29,999 रुपये है, लेकिन अब इसे 71,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा. सैमसंग गैलेक्सी S24 की बात करें तो इस फोन की लॉन्च कीमत 74,999 रुपये है, लेकिन अब इसे 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा. वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S24 FE की कीमत 59,999 रुपये है, लेकिन इसे 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के फीचर्स:
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 6.7 इंच का डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3120 x 1440 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 16GB तक रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. यह फोन एस-पेन सपोर्ट के साथ आता है.
इस फोन में क्वाड-रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसका पहला सेंसर 200 मेगापिक्सल का है. दूसरा 50 मेगापिक्सल, तीसरा 12 मेगापिक्सल और चौथा 10 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का सेंसर है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45 वॉट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है.