दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung 17 जनवरी को अपना Unpacked Event आयोजित करने जा रही है. इस दौरान Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra लॉन्च किए जाएंगे. इस इवेंट को Galaxy AI का टाइटल दिया गया है. इन फोन्स से लेकर कई खबरें लीक हो रही हैं और अब इनके लॉन्च से पहले इनकी कीमत की जानकारी भी दी गई है.
Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra की संभावित कीमत:
अपकमिंग Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए EUR 1,449 (लगभग 1,32,100 रुपये) और 512GB वैरिएंट के लिए EUR 1,569 (लगभग 1,43,000 रुपये) होगी. इसके अलावा 1,809 यूरो (लगभग 1,64,900 रुपये) की कीमत पर 1TB स्टोरेज वेरिएंट को खरीद पाएंगे.
Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra के संभावित फीचर्स:
इस सीरीज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है.
Galaxy S24 में 4000mAh की बैटरी, S24+ में 4900mAh की बैटरी और S24 Ultra में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है.
स्टैंडर्ड Galaxy S24 में 6.2 इंच स्क्रीन दी जा सकती है. वहीं, Galaxy S24+ में 6.7 इंच स्क्रीन और फ्लैगशिप S24 Ultra में 6.8 इंच स्क्रीन दी जा सकती है.
तीनों फोन्स में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिए जाने की उम्मीद है.
इन्हें ऑनिक्स ब्लैक, कोबाल्ट वायलेट, मार्बल ग्रे और एंबर येलो कलर में पेश किया जा सकता है.
Galaxy S24 और S24+ मॉडल्स में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा हो सकता है जो हाई-क्वालिटी इमेजेज और बेहतरीन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराएगा.
S24 Ultra में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है. इसकी जूम क्वालिटी बेहद ही दमदार होगी.