menu-icon
India Daily

8,849 रुपये में मिल जाएगा Samsung Galaxy S24 5G! लेकिन यह है शर्त

Samsung Galaxy S24 5G की कीमत को अमेजन सेल में कम कर दिया गया है. इस फोन की कीमत एक्सचेंज ऑफर के साथ कम की गई है जिसके बाद इसे 8,849 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस फोन के साथ क्या-क्या ऑफर्स उपलब्ध हैं, चलिए जानते हैं.

India Daily Live
8,849 रुपये में मिल जाएगा Samsung Galaxy S24 5G! लेकिन यह है शर्त
Courtesy: Samsung

Samsung Galaxy S24 5G Discount: नया फोन खरीदना है तो Amazon Great Indian Festival Sale 2024 शुरू हो चुकी है. इस दौरान कई फोन्स को कम कीमत में उपलब्ध कराया गया है जिसमें Samsung Galaxy S24 5G भी है. यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है. इसे अमेजन से कई ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है. इस फोन को सभी ऑफर्स के बाद 8,849 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह कैसे होगा और इतने कम में फोन कैसे मिल सकता है, चलिए जानते हैं. 

Samsung Galaxy S24 5G की कीमत की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये है लेकिन इसे 16% डिस्काउंट के साथ 62,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. आपको इसे नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए हर महीने 3,500 रुपये देने होंगे. अगर पुराना फोन है तो उसे एक्सचेंज किया जा सकता है. 

फोन को एक्सचेंज करने पर 54,150 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. अगर पूरा डिस्काउंट मिल जाता है तो यह फोन आपको 8,849 रुपये में मिल जाएगा. वहीं, SBI कार्ड से पेमेंट करने पर 10% का डिस्काउंट दिया जाएगा. 

Samsung Galaxy S24 5G के फीचर्स

इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है. साथ ही IP68 रेटिंग दी गई है. इसमें 6.20 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है. इसमें 128 जीबी स्टोरेज, 256 जीबी स्टोरेज और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का, दूसरा 12 मेगापिक्सल का और तीसरा 10 मेगापिक्सल का है. फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है जिस पर वन यूआई 6.1 की स्किन दी गई है.