menu-icon
India Daily

महंगे AI फीचर्स से लैस है Samsung Galaxy S24 FE, डिजाइन भी है कमाल

Samsung Galaxy S24 FE को 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. इसे तीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है. इसके फीचर्स से लेकर कीमत तक यहां देखें सभी डिटेल्स.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Samsung Galaxy S24 FE
Courtesy: Samsung

Samsung Galaxy S24 FE को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की प्री-बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं. इसका वेनिला मॉडल गैलेक्सी S24 मॉडल जैसा ही है. यह फोन एक्सीनोस 2400e चिपसेट से लैस है और इसमें 4700mAh की बैटरी से लैस है. इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 10 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया है. 

Samsung Galaxy S24 FE की कीमत की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है. वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है. यह फोन भारत में 3 अक्टूबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. इसे ब्लू, ग्रेफाइट और मिंट कलरवे में पेश किया गया है. 

प्री-बुकिंग्स ऑफर: 

इसे सैमसंग इंडिया की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर के जरिए प्री-बुक किया जा सकेगा. प्री-बुकिंग के दौरान, यूजर्स 4,799 रुपये का सैमसंग केयर+ पैकेज भी 999 रुपये में ले सकते हैं. वहीं, 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया गया है. 

Samsung Galaxy S24 FE के फीचर्स:

यह ड्यूल सिम सपोर्ट करता है. इसमें एंड्रॉइड 14 पर आधारित वन UI 6.1 दिया गया है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है. यह फोन 4nm डेका-कोर एक्सीनोस 2400e चिपसेट और 8 जीबी रैम से लैस है. इसमें 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. 

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है. इसके साथ OIS के साथ 3x ऑप्टिकल जूम वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला 12 मेगापिक्सल का सेंसर है. सेल्फी के लिए, 10 मेगापिक्सल का सेंसर है.

Samsung Galaxy S24 FE में Galaxy AI फीचर सपोर्ट दिया गया है. इसमें सर्किल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेट, नोट असिस्ट, इंटरप्रेटर मोड और कंपोजर शामिल हैं. फोन में आपको 25W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4700mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. फोन में धूल और छींटों से बचने के लिए IP68-रेटेड बिल्ड है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और सैमसंग कॉा नॉक्स वॉल्ट दिया गया है.