Year Ender 2025

अमेजन की धाकड़ सेल! 19000 रुपये सस्ता हुआ 55 इंच वाला Samsung Smart TV, तुरंत लपक लें मौका

क्या आप अपने लिए एक बड़ा टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं? अगर हां, तो यहां हम आपको एक बढ़िया टीवी के बारे में बता रहे हैं. सैमसंग का यह टीवी 55 इंच की स्क्रीन के साथ आता है.

Samsung
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: क्या आप अपने घर को नए साल में एक अलग लुक देना चाहते हैं? अगर हां, तो यहां हम आपके लिए एक बढ़िया टीवी की जानकारी लाए हैं. लिविंग रूम में जब तक एक बड़ा टीवी न लगा हो, तब तक मजा ही नहीं आता है. अगर आप अपने लिए एक नया टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और वो 55 इंच स्क्रीन वाला, यहां हम आपको सैमसंग के क्रिस्टल 4के इनफिनिटी टीवी के बारे में बता रहे हैं, जो शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है. 

इस टीवी की कीमत वैसे तो 57,000 रुपये है, लेकिन इसे अमेजन से काफी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. फोन पर फ्लैट डिस्काउंट के साथ-साथ बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. 

Samsung Crystal 4K Infinity Vision 55 inch TV 2025 की कीमत और ऑफर्स: 

इस टीवी की कीमत 57,000 रुपये है. इसे 33% डिस्काउंट के साथ 37,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. कुछ कार्ड्स पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे हर महीने EMI के साथ 3,166 रुपये देकर भी ऑर्डर किया जा सकेगा. पुराने टीवी को एक्सचेंज कर 6,650 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. चलिए जानते हैं इनके फीचर्स की डिटेल्स.

क्या हैं इस टीवी के फीचर्स: 

यह 55 इंच की स्क्रीन के साथ आता है. यह एक बेहतरीन और इमर्सिव होम एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देता है. यह स्मार्ट Tizen ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. यह टीवी नेटफ्लिपक्स, जियोहॉटस्टार, प्राइम वीडियो, यूट्यूब, जी5, एप्पल टीवी प्लस और सोनिलिव जैसे पॉपुलर स्ट्रीमिंग ऐप्स तक आसान नेविगेशन मिलता है. यह टीवी Ultra HD 4K रेजोल्यूशन (3840 x 2160 पिक्सल), एडवांस्ड 4K अपस्केलिंग और HDR10+ के साथ आता है. यह हर सीन ज़्यादा रियलिस्टिक और वाइब्रेंट दिखता है. 

Samsung की PurColor टेक्नोलॉजी नेचुरल कलर्स को बेहतर रेंज देती है. 20W साउंड आउटपुट के साथ, यह क्लियर और बैलेंस्ड ऑडियो देता है. साथ ही 50Hz रिफ्रेश रेट फिल्मों और रेगुलर ब्रॉडकास्ट के लिए स्मूथ मोशन सुनिश्चित करता है. वॉयस असिस्टेंस रिमोट कंट्रोल, डाटा प्रोटेक्शन के लिए Samsung Knox सिक्योरिटी और 100 से ज्यादा फ्री चैनलों तक एक्सेस जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी दी गई हैं.