Redmi Pad 2 में दी जाएगी सबसे बड़ी बैटरी, एक बार के चार्ज में देगी कई दिनों तक साथ!
Redmi Pad 2 India Launch: 18 जून को Redmi Pad 2 लॉन्च होने वाला है. इस टैबलेट की बैटरी को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है.

Redmi Pad 2 India Launch: 18 जून को Redmi Pad 2 लॉन्च होने वाला है. इसे लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. कहा ज रहा है कि यह एक अलग डिवाइस होगा. तो ऐसा क्या है जो वाकई इसे अलग बनाता है? क्या आप जानना चाहते हैं. अगर हां तो बता दें कि कंपने ने टैबलेट के लॉन्च होने से पहले ही बता दिया है कि इसमें 9000 एमएएच की बैटरी दी गई होगी.
यह अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी है जो सबसे लंबे समय तक साथ देने के लिए बनाई गई है. फिर चाहे आप गेमिंग मैराथन में बिजी हों, अपनी पसंदीदा सीरीज स्ट्रीम कर रहे हों या चलते-फिरते काम कर रहे हों, Redmi Pad 2 आपको बिना प्लग के भी पावर देता रहेगा.
हाई रिफ्रेश रेट वाला स्लीक डिस्प्ले:
Redmi Pad 2 में 11 इंच का एलसीडी पैनल है, जिसमें 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और शार्प 2560 x 1600 (2.5के) रेजोल्यूशन है. 90 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट और 360 हर्ट्ज (स्टाइलस के साथ 240Hz) तक के टच सैंपलिंग रेट के साथ, टैबलेट को फ्लूइड इंटरैक्शन के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है. डिस्प्ले 600 निट्स की पीक आउटडोर ब्राइटनेस देता है. यह TÜV रीनलैंड सर्टिफाइड है.
यह मीडियाटेक हीलियो जी100-अल्ट्रा प्रोसेसर है, जिसे 6एनएम आर्किटेक्चर पर बनाया गया है. माली-जी57एमसी2 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है. इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. रियर कैमरा में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल कैमरा है, जबकि फ्रंट में एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल कैमरा है. रेडमी पैड 2 में 9000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट चार्जर सपोर्ट करेगी.