10001mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme P4 Power 5G, जानें कीमत
Realme P4 Power 5G को भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है. चलिए जानते हैं इसके फीचर्स समेत सभी डिटेल्स.
नई दिल्ली: भारतीय मार्केट में रियलमी ने एक नया फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Realme P4 Power 5G है. इसे तीन कलर में उपलब्ध कराया गया है और इसे ट्रांसव्यू डिजाइन के साथ बनिया गया है. इस फोन की एक बड़ी खासियत इसकी बैटरी है. इस फोन में 10001 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह एक बार के चार्ज में लगभग 39 दिनों का स्टैंडबाय देगी. चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स
Realme P4 Power 5G की भारत में कीमत: इस फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 25,999 रुपये में पेश किया गया है. वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है. इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है. इस फोन के साथ 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
कहां से खरीदे फोन:
इस फोन को 5 फरवरी से खरीदा जा सकेगा. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, कंपनी की वेबसाइट और रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकेगा. इस फोन को ट्रांससिल्वयर, ट्रांसऑरेंज और ट्रांसब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा. Realme P4 Power 5G TransSilver, TransOrange और TransBlue कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा.
Realme P4 Power 5G के स्पेसिफिकेशन्स:
यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन पर काम करता है. यह एंड्रॉइड 16 पर आधारित Realme UI 7.0 पर काम करता है. इसमें 6.8 इंच का 1.5K 4D Curve+ HyperGlow डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स तक की है. धूल और पानी से बचाव के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है. इस पर आर्मरशेल प्रोटेक्शन दी गई है.
यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 अल्ट्रा चिपसेट से लैस है. कंपनी ने दावा किया है कि यह हैंडसेट लगभग 25 प्रतिशत बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी देता है. Realme P4 Power 5G में 10001 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 27W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है.
इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX882 सेंसर है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) है. इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया गया है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.