OnePlus Replacement Plan: OnePlus ने अपनी नई फोन रिप्लेसमेंट प्लान की घोषणा की है, जो केवल OnePlus 13 और OnePlus 13R स्मार्टफोन्स के लिए लागू है. यह ऑफर 13 फरवरी 2025 तक उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जो इन नए डिवाइसों को खरीदते हैं. कंपनी ने पुष्टि की है कि अगर किसी भी ग्राहक को 180 दिनों के अंदर हार्डवेयर से संबंधित कोई समस्या आती है, तो वह फोन को बिना किसी शुल्क के बदलवा सकता है.
कंपनी का कहना है कि इस प्लान से ग्राहकों को रिपेयरिंग के प्रोसेस से गुजरने की जरूरत नहीं होगी. OnePlus के CEO, रॉबिन लियू ने कहा, "हम अपने प्रोडक्ट्स की विश्वसनीयता पर विश्वास रखते हैं और हम अपने ग्राहकों के लिए सर्विस की क्वालिटी बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं."
यूजर को रिप्लेसमेंट के लिए किसी भी OnePlus आधिकारिक सर्विस सेंटर पर जाना होगा, जहां उनकी एलिजिबिलिटी की पुष्टि की जाएगी. इस सर्विस का लाभ 10 जनवरी से 13 फरवरी 2025 तक फ्री मिलेगा. इसके बाद, ग्राहकों को एक ऑप्शनल प्रीमियम प्रोटेक्शन प्लान का विकल्प मिलेगा. OnePlus 13 के लिए यह प्लान 2,599 रुपये और OnePlus 13R के लिए 2,299 रुपये में उपलब्ध होगी, जो तीन महीने की एक्स्ट्रा सर्विस प्रदान करेगी.
OnePlus 13 की कीमत 69,999 रुपये है और OnePlus 13R की कीमत 42,999 रुपये है. OnePlus 13 10 जनवरी से बिक्री पर होगा और OnePlus 13R 13 जनवरी से उपलब्ध होगा. इन दोनों फोनों पर बैंक डिस्काउंट ऑफर भी दिए जा रहे हैं, जिससे कीमत और भी कम हो जाएगी.