नई दिल्ली: Oppo Reno 15 Series 5G को नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था. इसे ग्लोबल मार्केट में भी इसे पेश किया जाएगा. कंपनी ने अब भारत में भी इस फोन को लॉन्च करने की तायैरी कर रही है. एक सोशल मीडिया साइट पर इस फोन का टीजर वीडियो जारी किया गया है, जिसमें फोन के मॉडल ब्लू और व्हाइट कलर में दिखाई दे रहे हैं. एक टिपस्टर के अनुसार, देश में Reno 15 Series 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है.
Oppo ने X पर एक पोस्ट किया है, जिसमें Reno 15 Series 5G के भारत में लॉन्च की पुष्टि की है. इसके कैप्शन में लिखा है Coming Soon… हालांकि, यह फोन कब लॉन्च होगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. टीजर से फोन के डिजाइन का पता चला है.
ब्लू कलर के विकल्प में एक ग्रेडिएंट इफेक्ट दिखाई देता है. इस बीच, व्हाइट कलर में बैक पैनल पर रिबन जैसा डिजाइन एलिमेंट है. इससे पहले जो रिपोर्ट सामने आई थीं, उनके अनुसार, यह नया Reno 15 Pro मिनी हो सकता है, जिसके बारे में कहा गया है कि इसे ग्लेशियर व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा.
दोनों मॉडल में नए डिजाइन वाला कैमरा आईलैंड है. इसमें लेंस की जगह पिछले Pro iPhone मॉडल जैसी है. ऐसा लगता है कि डेको में तीन अलग-अलग लेंस रिंग और एक LED फ्लैश है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में आने वाली Oppo Reno 15 Series 5G में चार मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं, जिसमें Reno 15, Reno 15 Pro, Reno 15c और Reno 15 Pro मिनी शामिल हैं.
इस सीरीज के प्रो मिनी वेरिएंट में 200 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है. इस बीच, स्टैंडर्ड Oppo Reno 15 में 120x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिए जाने की उम्मीद है. इसकी कीमत देश में 50,000 रुपये से कम होने की संभावना है. इसके साथ ही यह भी दावा किया गया है कि Reno 15c में 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसकी कीमत 40,000 रुपये से कम हो सकती है. वहीं, दूसरी तरफ Oppo Reno 15 Pro में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.