Realme 16 Pro सीरीज अगले महीने होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या होंगी खासियतें
Realme 16 Pro सीरीज को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज को कब लॉन्च किया जाएगा और इसके फीचर्स क्या होंगे, चलिए जानते हैं.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme भारतीय मार्केट में एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है. Realme 16 Pro सीरीज आधिकारिक तौर पर अगले महीने लॉन्च होने जा रही है. कंपनी ने बताया कि यह सीरीज एक बेहतर डिजाइन और एडवांस्ड पोर्ट्रेट फोटोग्राफी तकनीक के साथ आएगी. इस फोन को कई खासियतों के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें से एक 200 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा भी शामिल है.
ये डिवाइस एक यूनिक बायो-बेस्ड ऑर्गेनिक सिलिकॉन फिनिश के साथ बनाया गया है. यह 4 प्रीमियम कलर के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें मास्टर गोल्ड, मास्टर ग्रे, कैमेलिया पिंक और ऑर्किड पर्पल शामिल है. अगर आपको फोटोज खींचने का शौक है तो इस फोन में 200 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा होगा. इस सीरीज के तहत दो मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं, जिसमें Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ मौजूद हैं.
भारत में कब लॉन्च होगी Realme 16 Pro सीरीज:
Realme 16 Pro सीरीज को भारत में 6 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाएगा. इसे फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा. इसके लिए फ्लिपकार्ट पर डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव की जा चुकी है.
Realme 16 Pro+ में क्या कुछ हो सकता है खास:
इस सीरीज के Realme 16 Pro+ मॉडल की कुछ डिटेल्स सामने आई हैं, जिसमें 6.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही 1.5K रेजोल्यूशन (1280 x 2800 पिक्सल) के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है. यह फोन एंड्रॉइड 6 पर काम करेगा. कंपनी ने कथित तौर पर दावा किया है कि यह फोन तीन बड़े OS अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट देगी.
फोन की बैटरी की बारे में बात करें तो इसमें 6850mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इसमें 7000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है. एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट के अनुसार, Realme 16 Pro+ 5G के चीनी वेरिएंट में एक वर्सेटाइल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका पहला सेंसर 200 मेगापिक्सल का है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है. इसके अलावा 3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा. सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा.