menu-icon
India Daily

मार्केट में Xiaomi 17 Ultra देगा दस्तक, डिजाइन से कीमत तक कई डिटेल्स हुईं लीक

Xiaomi 17 Ultra को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन में क्या कुछ खास होगा, चलिए जानते हैं. 

Shilpa Shrivastava
Xiaomi 17 Ultra India Daily Live
Courtesy: Xiaomi

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने कुछ ही समय पहले Xiaomi 17 लाइनअप लॉन्च किया था. अब इस लाइनअप के एक और मॉडल को इस महीने लॉन्च किया जाएगा. इस फोन का नाम Xiaomi 17 Ultra हो सकता है. यह सीरीज का चौथा फोन है. इससे पहले कंपनी ने सीरीज के तहत स्टैंडर्ड Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max लॉन्च किए थे. 

Xiaomi 17 Ultra में Leica-ट्यून्ड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इस फोन में क्या-क्या खासियतें दी जाएंगी, इसकी जानकारी साफतौर पर सामने नहीं आई है. वीबो पर किए गए एक पोस्ट के अनुसार, इस फोन को अगले हफ्ते चीन में लॉन्च किया जाएगा. सटीक तारीख की जानकारी तो अभी नहीं दी गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस फोन को 22 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है. 

लीका के साथ पार्टनरशिप के तहत आएगा Xiaomi 17 Ultra:

Xiaomi और Leica ने बताया कि उनकी चली आ रही इमेजिंग पार्टनरशिप को स्ट्रेटिजिक को क्रिएशन मॉडल में अपग्रेड किया जा रहा है. ऐसे में Xiaomi 17 Ultra इस नई पार्टनरशिप के तहत आने वाला पहला प्रोडक्ट बन जाएगा. एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Xiaomi 17 Ultra लॉन्च इवेंट 26 दिसंबर को आयोजित किया जा सकता है. 

क्या हो सकती है इस फोन की कीमत:

उम्मीद की जा रही है कि यह फोन चीन में 25 दिसंबर तक प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है. इसके साथ ही फोन की कीमत को लेकर भी कुछ लीक सामने आई हैं. कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत Xiaomi 15 Ultra के जितनी हो सकती है. इस फोन के बेस यानी 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 78,000 रुपये) हो सकती है. वहीं, 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 7,799 (लगभग 93,000 रुपये) हो सकती है. 

कैसा होगा Xiaomi 17 Ultra का डिजाइन:

फोन के डिजाइन को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन हाल ही में Xiaomi 17 Ultra के बैक पैनल की एक फोटो सामने आई थी. इससे पता चला था कि फोन का कैमरा मॉड्यूल रेक्टेंग्यूलर शेप में पेश किया जा सकता है. फोन में क्वाड कैमरा दिया जा सकता है. इसमें से एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होने की उम्मीद है. यह फोन एक नए डिजाइन के साथ आएगा और इसमें कैमरा आइलैंड भी दिया गया होगा. 

Xiaomi 17 Ultra में क्वालकॉम का फ्लैगशिप ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट दिया जा सकता है. यह 3nm प्रोसेस पर बना है. खबरों के अनुसार, फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा दिया जा सकता है. वहीं, 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया जा सकता है.