menu-icon
India Daily
share--v1

Realme Latest Smartphone: Realme 12+ 5G और Realme 12 5G भारत में लॉन्च, एंड्रॉइड के लेटेस्ट वर्जन से लैस

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Realme 12+ 5G और Realme 12 5G को लॉन्च कर दिया गया है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है. इन्हें कब से खरीदा जा सकेगा, इनकी कीमत क्या है और इनके फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं. 

auth-image
India Daily Live
Realme Latest Smartphone

Realme Latest Smartphone: Realme 12+ 5G और Realme 12 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये दोनों ही फोन्स realme UI 5.0 पर काम करता है. साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है. Realme 12+ 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 5G चिपसेट और Realme 12 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ 5G प्रोसेसर दिया गया है. दोनों ही फोन्स SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं. इनकी शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है. चलिए जानते हैं Realme 12+ 5G और Realme 12 5G के बारे में सबकुछ.

Realme 12+ 5G और Realme 12 5G की कीमत: सबसे पहले बात करते हैं Realme 12+ 5G की. इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है. वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. इसे नैविगेटर बेज और पायोनीर ग्रीन शेड कलर में खरीदा जा सकेगा. 

Realme 12 5G की बात करें तो इसके इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है. इसे ट्वाइलाइट पर्पल और वूडलैंड ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा. ये दोनों फोन्स 6 मार्च से 10 मार्च तक दोपहर 3 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. 

Realme Buds T300 को Realme 12+ 5G के साथ फ्री दिया जाएगा. वहीं, Realme 12 5G के साथ Realme Buds Wireless 3 फ्री दिया जाएगा. 

Realme 12+ 5G के फीचर्स:
यह ड्यूल सिम पर काम करता है. यह फोन एंड्रॉइड 14 के साथ आता है. यह realme UI 5.0 पर आधारित है. इसके साथ तीन साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और दो साल के सिक्योरिटी अपडेट का दावा किया गया है. इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 है. यह फोन 120 हर्ट्ज तक के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 5G चिपसेट से लैस है. इसमें 8 जीबी तक की रैम दी गई है जिसे 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. 

Realme 12+ 5G में रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर दिया गया है जिससे गीले हाथों से या बारिश में फोन इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है जो Sony LYT-600 सेंसर के साथ आता है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है. तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है. फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है. 

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. यह IP54 रेटिंग के साथ आता है. फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो 48 मिनट में जीरो से 100 फीसद तक चार्ज हो जाती है. 

Realme 12 5G के फीचर्स:
यह ड्यूल सिम पर काम करता है. यह फोन एंड्रॉइड 14 के साथ आता है. यह realme UI 5.0 पर आधारित है. इसके साथ तीन साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और दो साल के सिक्योरिटी अपडेट का दावा किया गया है. इसमें 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 है. यह फोन 120 हर्ट्ज तक के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ 5G चिपसेट से लैस है. इसमें 8 जीबी तक की रैम दी गई है जिसे वर्चुअल रैम के जरिए बढ़ाया जा सकता है. साथ ही 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. 

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 108 मेगापिक्सल का है जो 3x इन-सेंसर जूम के साथ आता है. दूसरा 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस है. तीसरा 2 मेगापिक्सल का लेंस है. फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है. 

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. यह IP54 रेटिंग के साथ आता है. फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 4567W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.