Ladies, ये 8 ऐप्स रखेंगी आपको हमेशा सेफ, आज ही करें डाउनलोड


2024/03/07 11:10:59 IST

Women Safety Apps

    ये 8 वूमेन सेफ्टी ऐप्स हैं जो महिलाओं की हर दिन मदद करेंगी और उन्हें सुरक्षित रखेंगी.

Credit: Canva

112 India

    यह ऐप सिंगल टैप में SOS अलर्ट देने की सुविधा देती है.

Credit: Google Play Store

My Safetipin

    यह आपको सबसे सेफ रास्ता बताता है. अगर आप कोई गलत रास्ता लेती हैं तो यह आपके परिवार को अलर्ट करता है.

Credit: Google Play Store

I’m Safe

    इस ऐप को हर रोज इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका ट्रैक मी फीचर सेफ्टी और सिक्योरिटी उपलब्ध कराता है.

Credit: Google Play Store

Shake2Safety

    एक्सीडेंट, हैरेसमेंट, चोरी आदि स्थितियों में फोन को केवल शेक करने से ही SOS अलर्ट भेज दिया जाता है.

Credit: Google Play Store

bSafe

    सिंगल पुश बटन में SOS सिग्नल भेजने की अनुमति देता है. इमरजेंसी फुटेज ब्रॉडकास्ट और कैप्चर की जा सकती हैं.

Credit: Google Play Store

Himmat

    दिल्ली पुलिस ने इसे रात में ट्रैवल करने वाली महिलाओं के लिए पेश किया है. यह ऐप मुश्किल के समय में SOS अलर्ट भेजने की अनुमति देती है.

Credit: Google Play Store

Sheroes

    आपके प्रोफेशन को बेहतर बनाने में और वीडियो जैसी चीजें बनाने में मदद करता है.

Credit: Google Play Store

Smart 24×7

    इसमें दिए गए पैनिक बटन को प्रेस करने से एक साथ 5 मेन कॉन्टैक्ट को अलर्ट चला जाता है.

Credit: Google Play Store
More Stories