घर में बनेगा डिस्को जैसा माहौल! मात्र 6,999 रुपये में माइक के साथ लॉन्च हुआ Portronics Dash 4 

Portronics Dash 4 को भारत में लॉन्च किया गया है. इस कॉम्पैक्ट पोर्टेबल कराओके स्पीकर की कीमत 6,999 रुपये है. 

Shilpa Srivastava

भारत के पोर्टेबल गैजेट्स ब्रांड पोर्टोनिक्स अपने पोर्टेबल कराओके स्पीकर्स की रेंज में एक नया एडिशन किया है. Portronics Dash 4 एक वायरलेस स्पीकर के साथ आता है जिसमें कॉर्डलेस माइक्रोफोन भी दिया गया है. यह उन लोगों के लिए परफेक्ट ऑडियो डिवाइस है जो अपनी नेक्स्ट हाउस पार्टीज को यादगार बनाना चाहते हैं. यह ऑल-इन-वन कराओके मशीन IPX5 सर्टिफाइड है.यह स्प्लैश प्रूफ है और इसे आप पूलसाइड पर रखकर पूल पार्टी का लुफ्त भी उठा सकते हैं.

Portronics Dash 4 के फीचर्स: 
Dash 4 360 डिग्री डायनामिक RGB लाइट सिस्टम और एक कंट्रोल पैनल के साथ प्रीमियम डिजाइन में आता है. इसके कंट्रोल पैनल से आप म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल कर सकते हैं. साथ ही वॉल्यूम को एडजस्ट भी कर सकते हैं. यह 6 लाइटिंग मोड्स-प्योर कलर रिदम, वर्टिकल कलरफुल रिदम, हॉरिजॉन्टल फुल कलर रोटेशन, प्योर कलर वेव, कलरफुल ब्रीदिंग, वार्म लाइट मोड के साथ आता है जिसमें आप अपनी पसंद का मोड चुन सकते हैं. 

यह बेहद ही कॉम्पैक्ट है. Dash 4 बॉडी में 50 वॉट का पावरफुल स्पीकर हाई-क्वालिटी की साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराता है. इसके कंट्रोल पैनल पर बिल्ट-इन ईक्यू मोड्स भी हैं. आप अपने ऑडियो आउटपुट में बैलेंस्ड साउंड चाहते हैं तो यह आपको काफी पसंद आएगा. हैवी बेस और ट्रैवल के लिए भी अच्छा विकल्प है. , हैवी बास या ट्रैबल की उम्मीद रखते हैं, आप इससे जो चाहे कर सकते हैं. इसका माइक्रोफोन का इस्तेमाल करते समय Dash 4 में आप कराओके और वोकल मोड में स्विच कर सकते हैं. 

Dash 4 में आप ब्लूटूथ के जरिए म्यूजिक का लुत्फ उठाया जा सकात है. इसे यूएसबी पोर्ट से फ्लैश ड्राइव कनेक्ट कर सकते हैं. 3.5mm केबल के जरिए ऑक्स कनेक्ट कर सकते हैं और वायर्ड माइक के लिए एक पोर्ट भी दिया गया है. इसके अलावा बिल्ट-इन FM ट्यूनर की मदद से आप अपने पसंदीदा रेडियो शो का लुत्फ उठा सकते हैं. Dash 4 पर एक लैदर स्ट्रैप भी दी गई है, जिसकी मदद से आप इसे जहां चाहें आसानी से ले जा सकते हैं.

इसमें 8000mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ 6 घंटे तक का नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेंट मिलता है. यह टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है. 

कीमत और उपलब्धताः
Portronics Dash 4 को 6,999 रुपये की इंटरोडक्टरी डिस्काउन्टेड कीमत पर उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ 12 महीने की वारंटी दी गई है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Portronics.com से इसे खरीदा जा सकता है. इसके अलावा यह Amazon, Flipkart, Myntra और अन्य ऑनलाइन समते ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध है.