थेरी री-रिलीज टली, 'जन नायकन' विवाद के बीच थलापति विजय की हिट फिल्म की वापसी हुई पोस्टपोन, मेकर्स ने बताई वजह
'थेरी' को अटली ने डायरेक्ट किया था और यह विजय के करियर की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है. फिल्म में विजय ने दो रोल प्ले किए थे - डीसीपी विजय कुमार और जोसेफ कुरुविला. उनकी बेटी का किरदार नैनिका ने निभाया था, जो काफी क्यूट था. सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैक्सन भी मुख्य भूमिकाओं में थीं.
मुंबई: थलापति विजय इन दिनों अपनी आखिरी फिल्म 'जन नायकन' के सेंसर विवाद में फंसे हुए हैं. फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होनी थी, लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से सर्टिफिकेट न मिलने और कोर्ट केस की वजह से इसे टाल दिया गया. मद्रास हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है और अगली तारीख 21 जनवरी है. ऐसे में फैंस काफी निराश थे, लेकिन प्रोड्यूसर ने उन्हें खुश करने के लिए विजय की 2016 की सुपरहिट फिल्म 'थेरी' को 10 साल पूरे होने पर 15 जनवरी 2026 को री-रिलीज करने का ऐलान किया था.
थलापति विजय की हिट फिल्म की वापसी हुई पोस्टपोन
'थेरी' को अटली ने डायरेक्ट किया था और यह विजय के करियर की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है. फिल्म में विजय ने दो रोल प्ले किए थे - डीसीपी विजय कुमार और जोसेफ कुरुविला. उनकी बेटी का किरदार नैनिका ने निभाया था, जो काफी क्यूट था. सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैक्सन भी मुख्य भूमिकाओं में थीं. GV प्रकाश कुमार का म्यूजिक, खासकर 'राय राय' और 'चेक अप' जैसे गाने आज भी हिट हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और यह तमिल सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई.
मेकर्स ने बताई वजह
री-रिलीज का ऐलान 10 जनवरी को प्रोड्यूसर कलईपुली एस. थानू ने किया था. उन्होंने X पर नया पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि 15 जनवरी से दुनिया भर में 'थेरी' दोबारा थिएटर्स में आएगी. फैंस ने इसे पोंगल का स्पेशल ट्रीट माना और काफी एक्साइटेड हो गए थे. लेकिन अब बुधवार को V Creations ने सोशल मीडिया पर अपडेट दिया है कि 'थेरी' की री-रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है.
मेकर्स ने बताया कि आने वाली दूसरी फिल्मों के प्रोड्यूसर्स की रिक्वेस्ट पर यह फैसला लिया गया है. 'जन नायकन' के डिले की वजह से पोंगल/संक्रांति के फेस्टिवल विंडो में कई अन्य तमिल फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिससे बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो सकता था. इसलिए शेड्यूलिंग प्रॉब्लम्स की वजह से 'थेरी' को टाल दिया गया. नई तारीख अभी अनाउंस नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही अपडेट आने की उम्मीद है.
फैंस अब डबल झटके से गुजर रहे हैं - न 'जन नायकन' रिलीज हुई, न ही 'थेरी' की री-रिलीज हो पाई. लेकिन विजय के फैंस का जोश कम नहीं हुआ है. वे सोशल मीडिया पर सपोर्ट दिखा रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों प्रोजेक्ट्स जल्द ट्रैक पर आएंगे. 'जन नायकन' में विजय के साथ पूजा हेगड़े, बॉबी देओल और ममिता बैजू हैं. यह राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है और विजय के पॉलिटिकल करियर से पहले उनकी आखिरी फिल्म मानी जा रही है.