माघ मेला में भीषण आग से मची अफरा-तफरी, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में मंगलवार शाम सेक्टर-5 स्थित एक शिविर में आग लग गई, जिससे भगदड़ मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे. राहत-बचाव कार्य जारी है.

Social Media
Kanhaiya Kumar Jha

प्रयागराज: प्रयागराज में चल रहे माघ मेला क्षेत्र में मंगलवार को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब सेक्टर-5 के नारायण शुक्ला धाम शिविर में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में कई टेंट इसकी चपेट में आ गए. शिविर में मौजूद कल्पवासी जान बचाने के लिए आनन फानन में बाहर निकल आए. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले और बड़ी दुर्घटना होने से रोक ली.

सेक्टर-5 में मची अफरा तफरी

मंगलवार दोपहर माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर-5 में अचानक धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया. देखते ही देखते नारायण शुक्ला धाम शिविर में आग की लपटें उठने लगीं. आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. शिविर में मौजूद कल्पवासी घबराकर बाहर की ओर दौड़ पड़े. आग की ऊंची लपटें दूर से ही नजर आ रही थीं, जिससे आसपास के शिविरों में भी दहशत फैल गई.

50 से ज्यादा लोग थे शिविर में

नारायण शुक्ला धाम शिविर में घटना के समय करीब 50 से अधिक कल्पवासी मौजूद थे. शिविर में कुल 15 टेंट लगे हुए थे. आग लगते ही लोगों ने बिना समय गंवाए सभी गेट से बाहर निकलना शुरू कर दिया. भगदड़ जैसी स्थिति जरूर बनी, लेकिन सतर्कता और सूझबूझ के कारण सभी लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे. इस त्वरित प्रतिक्रिया ने बड़े हादसे को टाल दिया.

फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकल कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया. आग तेजी से फैल चुकी थी, जिससे टेंटों के साथ आसपास लगी अस्थायी दुकानों को भी नुकसान पहुंचा. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. समय पर कार्रवाई नहीं होती तो आग पूरे सेक्टर में फैल सकती थी.

टेंट और दुकानें जलकर राख

आग की चपेट में आकर नारायण शुक्ला धाम शिविर के सभी 15 टेंट पूरी तरह जलकर राख हो गए. इसके अलावा शिविर के बाहर लगी कई दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं. दुकानों में रखा सामान पूरी तरह नष्ट हो गया. हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी भी श्रद्धालु या कल्पवासी के घायल होने की सूचना नहीं है. सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच जारी

फायर ब्रिगेड की टीम के अनुसार प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. आग बुझाने के बाद दमकल कर्मियों ने शिविर के भीतर जाकर जांच पड़ताल भी की. प्रशासन ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए बिजली व्यवस्था और अग्नि सुरक्षा उपायों को और सख्त किया जाएगा.