अगर पत्नी और गर्लफ्रेंड की जासूसी से हैं परेशान तो ये ऐप है आपका समाधान!
Purushottam Kumar
2023/12/18 12:22:56 IST
स्मार्टफोन
स्मार्टफोन एक जरूरी डिवाइस है, लेकिन कई बार इसके जरिए लोग आपका जासूसी करते हैं.
स्मार्टफोन से जासूसी
कई बार आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी आपकी जासूसी के लिए आपके फोन को चेक करती रहती हैं.
डाटा चोरी
कई बार आपका फोन किसी अन्य व्यक्ति के हाथ लग जाए तो जरुरी डेटा चोरी हो सकता है.
जासूसी से बचें
इन चीजों को देखते हुए आज हम आपको लिए इसका सॉल्यूशन लेकर आए है.
कर ले ये सेटिंग
इस काम को करने के बाद आप किसी को अपना स्मार्टफोन देते हुए बिल्कुल डरेंगे नहीं.
इस ऐप का करें इस्तेमाल
X Icon changer ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करके आप जासूसी होने से बच सकते हैं.
X Icon changer
X Icon changer नामक इस ऐप का काम बेसिकली आपको कंफ्यूज करना है.
कंफ्यूज करेगा ऐप
अगर आप इस ऐप को ऑन कर देते हैं और फिर जब कोई इंस्टाग्राम खोलेगा तो कोई और ऐप ओपन खुलेगा. फोटो गैलरी खोलने पर कॉल
जासूसी करने वाला होगा परेशान
ऐसे में जिस व्यक्ति को आपने आपना स्मार्टफोन दिया है वह परेशान होकर आपको फोन वापस कर देगा.
खुलेगा दूसरा ऐप
अपने फोन में X Icon Changer डाउनलोड करें और फिर रियल ऐप के साथ जिस ऐप को रिप्लेस करना है उसे सेलेक्ट कर लें. इसके बाद जब भी आप कोई ऐप ओपन करेंगे तो उसकी जगह पर कोई दूसरा ऐप ओपन हो जाएगा.