Lava Storm 5G को भारत में 21 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर दी है. इसके लिए कंपनी ने आधिकारिक वीडियो और टीजर भी जारी किया है. इससे फोन के डिजाइन की झलक मिलती है. इसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है. इसके साथ ही Lava Storm 5G के मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद है.
Lava Storm 5G की संभावित डिटेल्स:
फोन को ब्लैक और ग्रीन कलर में पेश किया जा सकता है. फोन के लेफ्ट साइट पावर बटन दिया गया होगा. पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैमर मौजूद हो सकता है. लीक्स के अनुसार, Lava Storm 5G की कीमत 15,000 रुपये से कम बताई जा रही है.
Lava Storm 5G के संभावित फीचर्स:
फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसमें 8 जीबी की रैम दी जा सकती है जिसे वर्चुअल रैम के जरिए 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्राी वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है.
कुछ ही समय पहले कंपनी ने Lava Yuva 3 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था. चलिए जानते हैं इसके फीचर्स.
इसमें एंड्रॉइड 13 दिया गया है.
इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है.
इसमें 8 जीबी रैम दी गई है जिसे वर्चुअल रैम के जरिए 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
यह फोन Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है.
इस फोन में 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है.
इसमें एलईडी फ्लैश के साथ एआई-आधारित 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है.
फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है
इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.