menu-icon
India Daily
share--v1

फोटो खींचते समय कब करना चाहिए फ्लैश लाइट का इस्तेमाल? ऐसे समझें

Photography Tips: क्या आप जानते हैं कि फ्लैट लाइट को फोटो खींचते समय कब यूज करना चाहिए और कब नहीं? अगर नहीं जानते हैं तो चलिए यहां इसका जवाब देते हैं. 

auth-image
India Daily Live
Photography Tips

Photography Tips: मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है और वो 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आते हैं. ऐसे में लोगों के लिए कम पैसों में अच्छी फोटोग्राफी करना आसान हो गया है. अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आप कम पैसे में भी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं. वहीं, अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप महंगा फोन भी ले सकते हैं जिससे और भी ज्यादा बेहतर फोटोग्राफी की जा सकती है. चाहे आपके पास कितने भी मेगापिक्सल का कैमरा हो, अगर आप एक गलती करते हैं तो सब बेकार हो जाता है. 

हर फोन में कैमरा के साथ फ्लैश लाइट तो दी ही गई होती है. यह तब काम आती है जब आप किसी अंधेरी जगह पर हो और आपका फोटो खींचनी हो. फ्लैश के साथ अगर आप फोटो खींचते हैं तो फोटोज अंधेरे में भी अच्छी आ सकती है. अब रात में तो फ्लैश इस्तेमाल की जाती है लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या दिन में भी फोटो खींचते समय फ्लैश लाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है? या फिर फ्लैश लाइट का इस्तेमाल कब करना चाहिए. चलिए जानते हैं इसका जवाब- 

कब नहीं यूज करनी चाहिए फ्लैश लाइट: 

  • अगर आप रात को फोटो खींच रहे हैं तो आपको नाइट मोड ऑन कर लेना चाहिए. इससे अंधेरे में अच्छी फोटो खींची जा सकेगी. 

  • अगर आप किसी ऐसे इवेंट में हैं जो इनडोर हैं तो आप फ्लैश लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. कई बार मीटिंग, पार्टियां या कोई गेमिंग सेशन, इनडोर की आयोजित किया जाता है. ऐसे इवेंट में अगर अच्छी फोटो चाहिए होती है तो आप वहां की लाइट्स का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर यहां आप फ्लैश लाइट इस्तेमाल करते हैं तो फोटो में अलग-सी शैडो आ जाती है जो अच्छी नहीं लगती है. 

  • अगर आपको किसी की ग्रुप फोटो लेनी है तो आपको फ्लैश लाइट इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि फ्लैश लाइट बहुत ज्यादा बड़े एरिया को कवर नहीं कर पाती है. 

कब यूज करनी चाहिए फ्लैश लाइट: 

  • अगर आप किसी ऐसी जगह हैं जिसकी लोकेशन आउटडोर है तो आप फ्लैश लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे किसी एक तरफ से पड़ रही शैडो को कंट्रोल किया जा सकता है. 

  • अगर आप किसी ऐसी जगह फोटो ले रहे होते हैं जिसमें पीछे की तरफ से लाइट आ रही हो तो इससे फोटो खराब हो जाती है. ऐसे में अगर आप फ्लैश लाइट ऑन कर दें तो सब्जेक्ट के फ्रंट पर भी लाइट पड़ेगी. इससे फोटो अच्छी आएगी. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!