नई दिल्ली: Oppo A6 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इसे तीन कलर में उपलब्ध कराया गया है. यह फोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6000 सीरीज प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. फोन में 7000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 45 वॉट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
Oppo A6 5G की कीमत की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है. वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. इसके अलावा 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है.
इस फोन के साथ कुछ ऑफर्स दिए जा रहे हैं. कंपनी चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक दे रही है. इसके साथ ही तीन महीने का नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी दिया जा रहा है. यह फोन Oppo इंडिया ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा. इसे सफायर ब्लू, आइस व्हाइट और सकुरा पिंक कलर में पेश किया गया है.
यह दो नैनो सिम को सपोर्ट करता है. यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित ColorOS 15 पर काम करता है. इसमें 6.75 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 720x1570 है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1125 निट्स तक की है. यह फोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस है. यह फोन 6 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है.
फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल (f/1.8) का है. वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल (f/2.4) मोनोक्रोम कैमरा है. इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. यह 1080p/60 fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग है. फोन में 7000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 45 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक सपोर्ट भी दिया गया है.