OpenAI ने लॉन्च किया GPT-5.2, रोजाना के काम करेगा आसान; 2026 में एडल्ड मोड भी होगा पेश
ChatGPT के लिए कंपनी ने एक नया वर्जन लॉन्च किया है. GPT-5.2 में कई ऐसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं, जो रोजाना के काम को और भी आसान बनाएंगे.
नई दिल्ली: OpenAI एक नया अपडेट लाने जा रहा है. ChatGPT के लिए GPT-5.2 लाया जा रहा है. यह ऐसे समय आया है, जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में कॉम्पिटिशन फिर से बढ़ रहा है, खासकर Google के Gemini 3 को पॉजिटिव रिव्यू मिलने के बाद. OpenAI खुद पर दबाव महसूस कर रहा है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि ChatGPT का यह नया वर्जन इस बढ़ते कॉम्पिटिशन का जवाब माना जा रहा है.
यह अपडेट ChatGPT को स्प्रेडशीट बनाने से लेकर मुश्किल कोड लिखने तक, रोजाना के कामों में ज्यादा सटीक और मददगार बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसके साथ ही अगले साल एक और बड़ा बदलाव भी आने वाला है. इस एआई टूल में वेरिफाइड एडल्ट यूजर्स के लिए एक एडल्ट मोड भी लाया जा रहा है..
GPT-5.2 में क्या कुछ होगा खास:
OpenAI का कहना है कि GPT-5.2 उन कामों को और भी बेहतर बनाएगा, जिनमें ज्यादा जानकारी की जरूरत होती है. कंपनी ने इस मॉडल को ज्यादा स्मार्ट बनाया है, जिससे यह मैथ, साइंस और प्रोग्रामिंग जैसे ज्यादा मुश्किल कामों को संभालने में मदद करेगा. OpenAI चाहता है कि ChatGPT सिर्फ एक चैटबॉट की तरह काम नहीं करेगा बल्कि यह एक भरोसेमंद साथ की तरह भी काम करेगा. बता दें कि यह अपडेट तीन अलग-अलग वर्जन में आता है.
बिजनेस यूजर्स पर फोकस:
OpenAI अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए बड़े इन्वेस्टमेंट भी कर रहा है। इसमें 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का इंफ्रास्ट्रक्चर के प्लान हैं. कंपनी ने उम्मीद जताई है कि बिजनेस इस ग्रोथ को सपोर्ट करने में मदद करेंगे. GPT-5.2 को बिजनेस के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। यह ऑटोमेशन, डाटा एनालिसिस और बार-बार होने वाले काम जैसे कामों में मदद करता है.
ChatGPT के लिए आने वाला एडल्ट मोड:
नए मॉडल के अलावा, OpenAI ChatGPT के एडल्ट यूजर्स के साथ इंटरैक्ट करने के तरीके में भी एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी यह पता लगाने के लिए टूल्स का इस्तेमाल करना शुरू कर रही है कि कोई यूजर एडल्ट है या माइनर. यह जरूरी है क्योंकि OpenAI 2026 में वेरिफाइड एडल्ट यूजर्स के लिए एक खास एडल्ट मोड लाने का प्लान बना रहा है. कंपनी एडल्ट्स के लिए नए एक्सपीरियंस बनाना चाहती है, जिसका जिक्र CEO सैम ऑल्टमैन ने पहले भी किया है.