menu-icon
India Daily

1000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदें OnePlus Buds 3, शुरू होगी सेल

OnePlus Buds 3 की पहली सेल आज दोपहर अमेजन पर आयोजित की जाएगी. इन बड्स की कीमत क्या है, फीचर्स क्या हैं और इनके साथ क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं, चलिए जानते हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
OnePlus Buds 3 First Sale

OnePlus Buds 3 को OnePlus Buds 12 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया था. ये कंपनी के लेटेस्ट बड्स हैं और इनमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. इन्हें आज से खरीदा जा सकेगा.  ये ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफोन है जिनकी बैटरी 10 घंटे तक साथ देती है. इनमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर उपलब्ध कराया गया है. 

OnePlus Buds 3 में IP55 रेटिंग दी गई है. इसके साथ ही टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. इनका डिजाइन काफी हद तक OnePlus Buds Z2 से मिलता-जुलता है. इसमें एक साथ दो डिवाइसेज को कनेक्ट किया जा सकता है. चलिए जानते हैं इनकी कीमत, फीचर्स और ऑफर्स.

OnePlus Buds 3 की कीमत:
इसकी कीमत 5,499 रुपये है. इन बड्स को मैटेलिक ग्रे और स्प्लेंडिड ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा. इसकी सेल दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी. इसे OnePlus की वेबसाइट, अमेजन और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. 

ऑफर्स की बात करें तो ICICI और OneCard से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है. 

OnePlus Buds 3 के फीचर्स: 

  • ड्यूल ड्राइवर सेटअप के साथ इसमें 10.4 मिमी वूफर और 6 मिमी ट्वीटर दिया गया है. 

  • इनमें 38dB वाले 3 माइक्रोफोन मौजूद हैं. यह 49dB के एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर से लैस हैं. 

  • इनमें टच कंट्रोल्स के साथ हाई-रेज ऑडियो सपोर्ट दिया गया है. 

  • लो-लेटेंसी मोड और गूगल फास्ट पेयर सपोर्ट दिया गया है. 

  • ब्लूटूथ 5.3 के साथ इसमें ड्यूल कनेक्शन मोड मौजूद है. 

  • यह एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है. 

  • ANC के साथ 6.5 घंटे तक का प्लेबैक और चार्जिंग केस के साथ 28 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलेगा. 

  • हर ईयरफोन में 58mAh की बैटरी और चार्जिंग केस में 520mAh की बैटरी दी गई है. 

  • धूल और स्लैशेज से बचाने के लिए IP55 रेटिंग दी गई है. 

  • यह यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट करता है.