menu-icon
India Daily

बजट फोन की कीमत में मिलेगा फ्लैगशिप Oneplus 12R, फिसल न जाए मौका

OnePlus 12R Discount: Amazon Black Friday Sale चल रही है और यह 2 दिसंबर तक चलेगी. इस दौरान कई फोन्स को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा जिसमें OnePlus 12R भी शामिल है. अगर आप ये फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां देखें इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
OnePlus 12R
Courtesy: OnePlus

OnePlus 12R Discount: Amazon अपने ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान कई स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दे रहा है, जिनमें से एक OnePlus 12R भी है. यह एक बेहतरीन मिड-रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन है, जिसे OnePlus 12 डिवाइस के साथ लॉन्च किया गया था. यह फोन खासकर उन लोगों के लिए है जो एक अफोर्डेबल प्राइस में परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड फोन ढूंढ रहे हैं. ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान, OnePlus 12R की कीमत 35,999 रुपये है, जबकि इसे 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसका मतलब है कि इस फोन पर 4,000 रुपये की छूट मिल रही है. 

इसके अलावा, OneCard, RBL बैंक क्रेडिट कार्ड और Federal बैंक क्रेडिट कार्ड पर 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है. इससे कीमत 32,999 रुपये हो जाती है, जो एक बेहतरीन डील कही जा सकती है. सिर्फ इतना ही नहीं, पुराने फोन के एक्सचेंज पर 27,550 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है, जिससे कीमत और कम हो जाएगी. लेकिन ध्यान रहे कि एक्सचेंज राशि पुराने फोन की कंडीशन पर तय की जाती है. 

OnePlus 12R के फीचर्स: 

इसमें 6.78 इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले है, जो काफी वाइब्रेंट और आकर्षक है. यह 4th जनरेशन LTPO टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो स्क्रीन के रिफ्रेश रेट को 1Hz से 120Hz तक ऑटोमेटिकली एडजस्ट कर देता है. इसमें 4500nits तक की पीक ब्राइटनेस भी है, जिससे आप सीधे धूप में भी डिस्प्ले को अच्छे से देख सकते हैं. इसमें Aqua Touch तकनीक भी है, जो गीले हाथों से भी अच्छे से काम करती है. 

इसके अलावा, फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट है, जो शानदार गेमिंग परफॉर्मेंस देता है. इसमें 5500mAh की बड़ी बैटरी है. OnePlus ने बॉक्स में एक फास्ट चार्जर भी दिया है जो आजकल कई कंपनियां नहीं देती हैं. फोन में लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट, अच्छी कैमरा परफॉर्मेंस और IP64 रेटिंग भी है. ये सभी इस फोन को 40,000 रुपये के अंदर एक बेहतरीन डील बनाता है.