menu-icon
India Daily
share--v1

OnePlus 12R Genshin Impact Edition: कमाल का लुक और फीचर्स भी दमदार, जानें OnePlus 12R के नए एडिशन के बारे में सबकुछ

OnePlus 12R Genshin Impact Edition को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. फोन की कीमत 50,000 रुपये से कम है. इसके फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं. 

auth-image
India Daily Live
OnePlus 12R Genshin Impact

OnePlus 12R Genshin Impact एडिशन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इसे यूनीक डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इसका डिजाइन miHoYo के एक्शन रोल-प्लेइंग गेम, Genshin Impact से प्रेरित है. इसमें गेमिंग को लेकर कई कस्टमाइजेशन की जा सकती हैं. इस फोन में इलेक्ट्रिक-थीम वाला फिनिश और रियर पैनल पर Keqing का लोगो लगा है. चलिए जानते हैं OnePlus 12R के इस यूनीक एडिशन की डिटेल्स.

OnePlus 12R Genshin Impact एडिशन की कीमत: यह एक ही वेरिएंट में आता है जिसकी कीमत 49,999 रुपये है. यह फोन 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है. इसे इलेक्ट्रो वॉयलेट कलर में उपलब्ध कराया गया है. इसे भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. OnePlus 12R का रेग्यूलर वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 39,999 रुपये है. 

OnePlus 12R Genshin Impact एडिशन के फीचर्स: 
यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित OxygenOS 14 पर काम करता है. इसमें 6.78 इंच 1.5K LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1264x2780 है. फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC दिया गया है. फोन 16 जीबी रैम से लैस है. इसके साथ ही 256 जीबी स्टोरेज दी गई है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 100W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

OnePlus 12R Genshin Impact एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और एनएफसी शामिल हैं. फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.