अपने बैंक अकाउंट को Paytm से कैसे करें Remove? सबसे आसान तरीका


15 मार्च डेडलाइन

    डेडलाइन के बाद Paytm पेमेंट बैंक की सभी सर्विसेज को बंद कर दी जाएंगी.

Credit: Google

Paytm से रिमूव करें अकाउंट

    अगर आप Paytm से अपना बैंक अकाउंट रिमूव करना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं.

Credit: Canva

स्टेप 1

    सबसे पहले आपको Paytm ऐप ओपन करनी होगी. फिर प्रोफाइल आइकन पर जाएं.

Credit: Paytm

स्टेप 2

    UPI Payment & Settings के विकल्प पर जाएं. यहां सभी अकाउंट की डिटेल्स मिल जाएंगी.

Credit: Paytm

स्टेप 3

    जिस बैंक अकाउंट को आप रिमूव करना चाहते हैं उस पर टैप करें.

Credit: Paytm

स्टेप 4

    अकाउंट पर टैप करने के बाद थ्री डॉट्स पर टैप करें.

Credit: Paytm

स्टेप 5

    जो ऑप्शन ओपन होंगे उसमें से आपको Remove पर टैप करना होगा.

Credit: Paytm
More Stories