Nothing Phone 3 के लॉन्च से पहले कीमत, कलर ये डिटेल्स हुई लीक

Nothing Phone 3 Price Colour Details Leaked: नथिंग फोन 3 अगले महीने भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इसके लॉन्च से पहले कई डिटेल्स लीक हो गई हैं. 

Imran Khan claims

Nothing Phone 3 Price Colour Details Leaked: नथिंग फोन 3 अगले महीने भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इसके लॉन्च से पहले कई डिटेल्स लीक हो गई हैं. कुछ ही समय पहले कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने इस फोन को फर्स्ट ट्रू फ्लैगशिप फोन बताया था. अब फोन की कीमत और कलर्स की जानकारी लीक हो गई है. फोन को लेकर लॉन्च से पहले क्या कुछ सामने आया है, आइए जानते हैं.

नथिंग फोन 3 को लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया गया जिसमें बताया गया कि नथिंग फोन 3 को दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा सकता है. बेस वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है जिसकी कीमत $799 (लगभग 68,000 रुपये) होने की उम्मीद है. वहीं,  16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकात है जिसकी कीमत $899 (लगभग 77,000 रुपये) होने की उम्मीद है. फोन को ब्लैक और व्हाइट कलर में लाया जा सकता है. 

अमेरिका में पहला नथिंग फोन:

दिलचस्प बात यह है कि इसकी कीमत यूएसडी में लीक हुई है जिससे यह माना जा सकता है कि अमेरिका में लॉन्च होने वाला यह पहला नथिंग ब्रांडेड फोन बन सकता है. कंपनी देश में अपने फोन को कर्मशियली नहीं बेचती है. नथिंग फोन को अमेरिका में पाने का एकमात्र तरीका बीटा प्रोग्राम है जिसका उद्देश्य टेस्टिंग और फीडबैक देना है. 

यह सीईओ कार्ल पेई द्वारा पहले टीज किए गए नथिंग फोन 3 की कीमत के जैसी है. पिछले महीने द एंड्रॉइड शो: I/O एडिशन के दौरान कार्ल पेई ने बताया था कि कंपनी के अपकमिंग फ्लैगशिप की कीमत GBP 800 (लगभग 90,000 रुपये) के आसपास हो सकती है, जो नथिंग फोन 2 की कीमत से लगभग दोगुनी है.

India Daily