menu-icon
India Daily
share--v1

25 साल बाद लौटा लोहे जैसी मजबूती वाला Nokia 3210! फीचर फोन में ताबड़तोड़ चलेगा इंटरनेट

Nokia 3210 4G को 25 साल बाद एक बार फिर से मार्केट में उतार दिया गया है. यह फोन अपने ओरिजिनल मॉडल से कितना अलग है, चलिए जानते हैं. 

auth-image
India Daily Live
Nokia 3210 4G

Nokia 3210 4G Launch: Nokia के फोन्स की दिवानगी अलग ही लेवल की रही है, खासतौर से फीचर फोन्स की. शायद आपको Nokia 3210 याद होगा. 1999 का यह एक लोकप्रिय फोन था जिसमें दमदार बैटरी और लोहे वाला डिजाइन था जिसे फेंक दो लेकिन वो टूटता नहीं था. अब Nokia 3210 की 25वीं सालगिरह मनाने के लिए इसका 4G वर्जन लॉन्च किया गया है. एचएमडी ग्लोबल का कहना है कि यह डिजिटल डिटॉक्स के लिए परफेक्ट सॉल्यूशन है. 

Nokia 3210 4G की कीमत, उपलब्धता: Nokia 3210 4G को फिलहाल यूरोप में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत EUR 79.99 (लगभग 6,700 रुपये) है. यह इसके 64MB रैम और 128MB स्टोरेज वेरिेंट की कीमत है. इसे दूसरों बाजारों में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. इसे ग्रंज ब्लैक, स्कूबा ब्लू और Y2K गोल्ड कलर में पेश किया गया है. 

Nokia 3210 4G के फीचर्स: Nokia 3210 4G में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है. यह Unisoc T107 SoC से लैस है. यह फोन S30+ OS पर काम करता है. इसमें 64MB रैम और 128MB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. साथ ही यह माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है. फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक फ्लैश यूनिट है जो टॉर्च की तरह काम करती है. 

यह फोन वायर्ड और वायरलेस रेडियो, ब्लूटूथ 5.0 और 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. यह 3.5mm ऑडियो जैक से भी लैस है. फोन में 1450mAh की बैटरी दी गई है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 9.8 घंटे तक का टॉकटाइम देती है. यह यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

कैसा है डिजाइन: Nokia 3210 4G का डिजाइन 1999 मॉडल की याद दिलाता है, लेकिन इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. फोन कई नए कलर वेरिएंट के साथ आता है. 2024 मॉडल में कीपैड के ऊपर लेफ्ट साइड पर अलग-अलग कॉल/उत्तर और मेनू बटन हैं, जो ओरिजिनल मॉडल से अलग हैं. इस नए फोन में स्नेक गेम का सपोर्ट दिाय गया है. साथ ही क्लाउड ऐप्स के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल किाय जा सकेगा. इसमें यूजर्स समाचार, मौसम, वीडियो, गेम समेत काफी कुछ कर पाएंगे.