menu-icon
India Daily

बुरी खबर! इन iPhones पर नहीं चलेगा Netflix, जानें क्यों लिया ये फैसला

Netflix Discontinue: अगर आप iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. अब जल्द ही इन फोन्स से या जो डिवाइसेज iOS 16 या iPadOS 16 से आगे अपडेट नहीं हो पाएंगी उन्हें नेटफ्लिक्स का अपडेट उपलब्ध नहीं कराया जाएगा. न तो नई सर्विसेज मिलेंगी और न ही बग फिक्स हो पाएंगे. 

auth-image
India Daily Live
Netflix
Courtesy: Freepik

Netflix Services Discontinue: Netflix कई पुराने iPhone और iPad के लिए सपोर्ट बंद करने जा रहा है. यह बदलाव केवल उन लोगों को प्रभावित करेगा जिनके पास iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, फर्स्ट जनरेशन iPad Pro और 5 जनरेशन का iPad है. बता दें कि जो भी डिवाइसेज iOS 16 या iPadOS 16 से आगे अपडेट नहीं होंगी उन सभी के लिए नेटफ्लिक्स का सपोर्ट हटा दिया जाएगा. इन यूजर्स को अब Netflix ऐप के लिए अपडेट, नई सर्विसेज या बग फिक्स नहीं मिलेंगे. हालांकि, ऐप का यह वर्तमान वर्जन अभी भी काम करेगा. 

ये उपरोक्त डिवाइसेज मौजूदा ऐप का इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं. अगर आपकी डिवाइस इसी अपडेट के साथ रहती है तो आपको आगे की अपडेटेड सर्विसेज नहीं मिल पाएंगी. ऐप बंद होने के बावजूद, यूजर्स अभी भी वेब ब्राउजर के जरिए Netflix को एक्सेस कर पाएंगे. 

कब खत्म होगा सपोर्ट: 

यह कदम यूजर्स के ओवरऑल एक्सपीरियंस को दोगुना करने के लिए उठाया गया है. Netflix ने अभी तक सपोर्ट खत्म कब तक होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है. अगर आप नेटफ्लिक्स चलाना जारी रखना चाहते हैं तो आपकी डिवाइस का iOS 17 या iPadOS 17 पर अपडेट होना जरूरी है. 

नेटफ्लिक्स के प्लान्स:

149 रुपये के प्लान की बात करें तो इसकी वीडियो और साउंड क्वालिटी अच्छी है. इसका रेजोल्यूशन 480 पिक्सल है. इसमें एक बार में एक ही डिवाइस इस्तेमाल की जा सकेगी. यह प्लान फोन और टैबलेट पर काम करेगा. 

199 रुपये के प्लान की बात करें तो इसकी वीडियो और साउंड क्वालिटी अच्छी है. इसका रेजोल्यूशन 720 पिक्सल है. इसमें एक बार में एक ही डिवाइस इस्तेमाल की जा सकेगी. यह प्लान फोन, टीवी, कंप्यूटर और टैबलेट पर काम करेगा. 

499 रुपये के प्लान की बात करें तो इसकी वीडियो और साउंड क्वालिटी बढ़िया मिलेगी. इसका रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल है. इसमें एक बार में दो डिवाइस इस्तेमाल की जा सकेगी. यह प्लान फोन और टैबलेट पर काम करेगा. 

649 रुपये के प्लान की बात करें तो इसकी वीडियो और साउंड क्वालिटी बेस्ट रहेगी. इसका रेजोल्यूशन 4K (अल्ट्रा एचडी) + एचडीआर है. इसमें इमर्सिव साउंड का भी एक्सपीरियंस मिलेगा. इसमें एक बार में 4 डिवाइस इस्तेमाल की जा सकेगी. यह प्लान फोन और टैबलेट पर काम करेगा.