menu-icon
India Daily

बजट में खरीदना है फोन? Moto G24 Power पर डाल सकते हैं एक नजर, पहली सेल आज

Moto G24 Power की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी.  इस फोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है. चलिए जानते हैं इस फोन की सभी डिटेल्स. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Moto G24 Power First Sale

Moto G24 Power को कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया गया था.  बजट रेंट में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो G85 SoC और 6000 एमएएच बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.  इसकी पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट समेत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Motorola.in पर शुरू की जाएगी.  इसके अलावा देश के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से भी इसे खरीदा जा सकेगा.  

Moto G24 Power की कीमत की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है.  वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है.  इसे ग्लेशियर ब्लू और इंक ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा.  

Moto G24 Power के ऑफर्स: 
इस फोन को आप EMI पर खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको हर महीने 317 रुपये देने होंगे.  वहीं, Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद कैशबैक दिया जाएगा.  

Moto G24 Power के फीचर्स:

  • यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है.  

  • यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित माई यूएक्स पर काम करता है.  

  • इसमें 6.56 इंच एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है.  इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है.  

  • यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G85 SoC के साथ आता है.  

  • इसमें 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है.  इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. 

  • इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.  इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है.  वहीं, f/2.45 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर शामिल है. 

  • कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, और एक यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

  • इस फोन में IP52 रेटिंग दी गई है.  

  • इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.