menu-icon
India Daily

Mobile Charging Tips: मोबाइल चार्ज करते समय ये गलती बेकार कर देगी आपका फोन

Mobile Charging Tips: अगर आप अपने फोन की बैटरी को सही रखना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को बेहतर बना सकते हैं. आप क्या करना चाहिए और क्या नहीं, चलिए जानते हैं.

auth-image
India Daily Live
Mobile Charging Tips
Courtesy: Freepik

Mobile Charging Tips: मोबाइल फोन हमारे दैनिक जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है और इसे सही से चलाने के लिए बैटरी की देखभाल करना जरूरी है. अगर आप अपने स्मार्टफोन को दिनभर इस्तेमाल करते हैं, तो उसकी बैटरी जल्दी खत्म होना स्वाभाविक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप अपने फोन को 100% तक चार्ज करते हैं, तो यह बैटरी की क्षमता पर नेगेटिव असर डाल सकता है? 

फोन में अक्सर लीथियम आयन बैटरी होती है जो लगातार पूरी तरह से चार्ज करना या पूरी तरह से डिस्चार्ज करना सही नहीं होता है. ऐसे में आपको फोन की चार्जिंग को लेकर कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा, जिससे आपके फोन की बैटरी सही रहेगी. 

इन कारणों से होती है बैटरी खराब:

  • 0 से 100 चार्जिंग: जब आप फोन को 0 से 100 तक चार्ज करते हैं, तो यह बैटरी के साइकल को प्रभावित करता है. लगातार ऐसा करने से बैटरी जल्दी कमजोर हो जाती है.

  • ओवरहीटिंग: फुल चार्जिंग से फोन गर्म हो जाता है, जो बैटरी के लिए हानिकारक है. ज्यादा टेम्प्रेचर बैटरी की क्षमता को कम कर सकता है.

  • क्षमता में कमी: बार-बार 100% चार्ज करने से बैटरी की केमिकल कंपोजिशन में बदलाव आता है, जिससे उसकी क्षमता धीरे-धीरे कम होती जाती है.

बैटरी सही रखने के लिए क्या करें:

  • चार्जिंग लेवल: बैटरी को 20% से 80% के बीच चार्ज करने की कोशिश करें.

  • फास्ट चार्जिंग से बचें: इसे सीमित करें जिससे बैटरी अधिक गर्म न हो.

  • रातभर चार्जिंग: इस आदत से बचें. बेहतर है कि दिन के समय चार्जिंग करें.

  • सॉफ्टवेयर अपडेट: हमेशा अपने फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें. नए अपडेट बैटरी मैनेजमेंट में सुधार कर सकते हैं.

  • आराम दें: फोन को लगातार इस्तेमाल न करें और उसे कुछ आराम दें.

इन छोटे-छोटे बदलावों से आप अपनी फोन की बैटरी की उम्र बढ़ा सकते हैं और उसके परफॉर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं.