menu-icon
India Daily

लाखों के iPhone के साथ महिला गिरफ्तार, हांगकांग से ला रही थी, ऐसे फंसी

iPhone 16 Pro Max Smuggling: आईफोन की दीवानगी कुछ ऐसी है कि लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. एक महिला को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा है. चलिए जानते हैं इस पूरे केस के बारे में.

auth-image
India Daily Live
iPhone 16 Pro Max Smuggling
Courtesy: Apple

iPhone 16 Pro Max Smuggling: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक महिला को पकड़ा है जो हांगकांग से भारत में 26 iPhone 16 Pro Max डिवाइस की तस्करी करते हुए पकड़ी गई है. इन फोन्स की कीमत लगभग 37 लाख रुपये से ज्यादा है और ये यात्री के वैनिटी बैग में टिशू पेपर में लिपटे हुए पाए गए. जानकारी के अनुसार, कस्टम अधिकारियों ने महिला को दिल्ली पहुंचने पर रोक लिया. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट के कस्टम ने हांगकांग से दिल्ली आ रही एक महिला यात्री को उसके वैनिटी बैग में 26 iPhone 16 Pro Max छिपाकर ले जाते हुए रोका. लोगों में आईफोन को लेकर दीवानगी इतनी ज्यादा बढ़ गई हैं कि वो अपनी हदें तक भूल चुके हैं. इस तरह की हरकतें लोग कई बार कर चुके हैं. इससे पहले एक मामला सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति ने 1.5 लाख रुपये का आईफोन COD ऑर्डर किया था और फिर इसे लेने के लिए उसने डिलीवरी करने वाले व्यक्ति को ही मार डाला. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

iPhone 16 सीरीज की डिटेल्स:

iPhone 16 सीरीज में Apple का सबसे प्रीमियम फ्लैगशिप फोन, Pro Max मॉडल शामिल है, जिसे इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. भारत में, iPhone 16 Pro Max की कीमत 256GB वेरिएंट के लिए 1,44,900 रुपये से शुरू होती है. वहीं, हांगकांग में इसी 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत HK$ 1,099 है, जो लगभग 1,09,913 रुपये होती है. इससे पता चलता है कि दोनों देशों में iPhone 16 Pro Max की कीमत में 34,987 रुपये का अंतर है.

जिस महिला को गिरफ्तार किया गया है उश पर सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत मामला दर्ज किया गया है, और अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. कस्टम अधिकारियों ने संकेत दिया है कि तस्करी अभियान में शामिल किसी भी संभावित नेटवर्क को उजागर करने के लिए आगे की जांच चल रही है.