Apple Watch Ultra: मुंबई के 26 वर्षीय निवासी क्षितिज जोडपे की जान उस वक्त बच गई जब उनका Apple Watch Ultra स्कूबा डाइविंग के दौरान हादसे में अलर्ट मोड पर आ गया. यह घटना कुछ महीने पहले पुडुचेरी के पास बंगाल की खाड़ी में स्कूबा डाइविंग करते समय हुई. क्षितिज, जो एक ई-कॉमर्स कंपनी में काम करते हैं, इस हादसे को अपनी जिंदगी का सबसे डरावना अनुभव बताते हैं.
क्षितिज 36 मीटर गहराई तक डाइव कर चुके थे और नीचे की ओर जा रहे थे. तभी अचानक उनका वेट बेल्ट खुल गया, जिससे वे तेजी से सतह की ओर उठने लगे. पानी काफी उथल-पुथल वाला था और विजिबिलिटी सिर्फ 5 से 10 मीटर तक थी. क्षितिज ने स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन वे असमर्थ रहे. अचानक उनका Apple Watch Ultra सक्रिय हो गया और डिवाइस ने उन्हें तेज चढ़ाई पर चेतावनी देना शुरू किया.
Mumbai diver’s Apple Watch Ultra turns hero!#Apple https://t.co/tU0bHvLWar pic.twitter.com/LqXc0uPrqu
— Mashable India (@MashableIndia) October 3, 2025Also Read
क्षितिज ने बताया कि घड़ी ने लगातार नोटिफिकेशन दिए और कहा कि उनकी चढ़ाई बहुत तेज है, जो जानलेवा साबित हो सकती है. हालांकि वे इसे रोक नहीं पाए और लगातार ऊपर उठते रहे. इस दौरान वॉच ने इमरजेंसी सायरन बजाना शुरू कर दिया. यही सायरन उनके इंस्ट्रक्टर ने सुन लिया और तुरंत उनकी ओर तैरकर आए. तब तक क्षितिज लगभग 10 मीटर ऊपर पहुंच चुके थे और स्थिति और भी खतरनाक हो सकती थी.
डाइविंग विशेषज्ञों के अनुसार, पानी में अचानक और तेज चढ़ाई से फेफड़े खतरनाक तरीके से फैल सकते हैं, जिसे लंग ओवर-एक्सपेंशन कहते हैं. यह स्थिति जीवन के लिए बेहद घातक हो सकती थी. क्षितिज मानते हैं कि अगर वॉच का सायरन नहीं बजता तो शायद उनकी जान नहीं बचती. बाद में क्षितिज ने Apple को धन्यवाद पत्र लिखा और CEO टिम कुक को घटना साझा की. टिम कुक ने उन्हें मेल कर जवाब दिया और खुशी जताई कि उनका इंस्ट्रक्टर समय पर उनकी मदद कर पाया.
Apple ने 2022 में Watch Ultra लॉन्च की थी, जिसमें विशेष रूप से एडवेंचर और इमरजेंसी स्थितियों के लिए फीचर्स दिए गए हैं. इसमें मौजूद सायरन 180 मीटर तक सुनाई दे सकता है और यह प्राकृतिक आवाजों से अलग होकर स्पष्ट पहचान में आता है. कंपनी के अनुसार, पानी में भी यह सायरन काम करता है और सूखने के बाद पूरी आवाज में वापस बजने लगता है.