Netflix-Prime को टक्कर देने के लिए JioHotstar ने पेश किए नए प्लान, कीमत 79 रुपये से शुरू
अगर आप JioHotstar इस्तेमाल करते हैं, तो कंपनी ने आपके लिए एक सब्सक्रिप्शन स्ट्रक्चर पेश कर दिया है. इनकी शुरुआती कीमत 79 रुपय है. चलिए जानते हैं इनके बारे में.
नई दिल्ली: JioHotstar ने अपने यूजर्स के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन स्ट्रक्चर पेश किया है. इसमें कई मंथली प्लान्स शामिल हैं. इनकी शुरुआती कीमत को नए यूजर्स के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन स्ट्रक्चर अनाउंस किया है, जिसमें सभी टियर में मंथली प्लान पेश किए गए हैं, जिनकी कीमत 79 रुपये प्रति माह से शुरू होती है. कंपनी के अनुसार, इस कदम का मकसद प्लेटफॉर्म और उसके कंटेंट को ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है. कम प्राइस रखकर लोगों को आसानी से जियोहॉटस्टार का इस्तेमाल करना कंपनी का मुख्य उद्देश्य रहा है.
JioHotstar मंथली प्लान: बता दें कि JioHotstar तीन सब्सक्रिप्शन टियर यानी मोबाइल, सुपर और प्रीमियम देना जारी रखेगा. बता दें कि पहले के जो दो प्लान हैं वो ऐड-सपोर्टेड हैं, जिसका मतलब है कि जब यूजर्स को JioHotstar कंटेंट का एक्सेस मिलेगा, तो उन्हें एड देखने पड़ेंगे.
मोबाइल प्लान के बारे में जानें डिटेल्स:
कंपनी एक मोबाइल प्लान उपलब्ध करा रही है, जिसकी कीमत हर महीने 79 रुपये रहेगी. यह तिमाही और सालाना सब्सक्रिप्शन के तौर पर भी उपलब्ध है. इसकी कीमत 149 रुपये और 499 रुपये हो जाती है. यह 720 पिक्सल एचडी रेजोल्यूशन में स्ट्रीमिंग ऑफर करता है. इस सब्सक्रिप्शन में हॉलिवुड कंटेंट शामिल नहीं है. हालांकि, यह ऐड-ऑन के तौर पर काम करता है. इस ऐड-ऑन की कीमत 49 रुपये प्रति महीने है. इसे तिमाही और सालाना प्लान के साथ भी बंडल किया जा सकता है, जिसकी कीमत क्रमशः 129 रुपये और 399 रुपये है.
दूसरी तरफ, सुपर प्लान यूजर्स को एक साथ दो डिवाइस पर 1080 पिक्सल फुल एचडी रिजोल्यूशन में कंटेंट स्ट्रीम करने की सुविधा देता है. सभी कंटेंट मोबाइल, वेब और सपोर्टेड लिविंग रूम डिवाइस पर उपलब्ध हैं. यह प्लान 14 रुपये प्रति महीने की दर से चार्ज करता है. इसे तिमाही और वार्षिक प्लान भी हैं.
कंपनी प्रीमियम प्लान भी दे रही है, जो ज्यादा स्क्रीन चाहने वालों के लिए सही रहेगा. इसके प्रति माह की कीमत 299 रुपये है. इसमें तिमाही और सालाना प्लान भी शामिल हैं. बता दें कि हॉलीवुड कंटेंट JioHotstar सुपर और प्रीमियम प्लान के साथ बेस पैक में बंडल किया गया है. सभी मंथली प्लान 28 जनवरी से लागू होंगे.