menu-icon
India Daily

Jio का सबसे सस्ता प्लान, 895 रुपये में 336 दिन की वैधता समेत काफी कुछ

Jio Cheapest Annual Plan: अगर आप जियो यूजर हैं तो हम आपको एक प्लान के बारे में बता रहे हैं जो बेहतर ही सस्ता है और सालभर की वैधता के साथ आता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Jio Rs 895 plan

Jio Cheapest Annual Plan: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस कंपनी रिलायंस जियो ने सबसे किफायती प्लान उपलब्ध कराया है. इस प्लान की कीमत 895 रुपये है जिसकी वैधता 11 महीने की है. इसमें कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं जो आपके लिए एक परफेक्ट प्लान साबित हो सकता है. इस रिचार्ज की मासिक लागत औसतन सिर्फ 80 रुपये है जो इसे किसी एक किफायती प्लान बनाता है. 

895 रुपये के प्लान की कीमत: यह जियो प्रीपेड प्लान 336 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान के साथ देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का मजा लिया जा सकता है. इसके साथ ही हर महीने 50 फ्री एसएमएस भी दिए जा रहे हैं. डाटा की बात करें तो इसमें 24 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिलता है, जिसकी सीमा हर महीने 2 जीबी डाटा दिया जाएगा. 

यह प्लान उन यूजर के लिए सबसे बेस्ट रहेगा जो खासतौर से कॉलिंग और कम डाटा का इस्तेमाल करते हैं. यह खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों या बजट यूजर्स के लिए सही रहेगा जो बार-बार रिचार्ज नहीं करना चाहते हैं. 

इस प्लान का इस्तेमाल कौन कर सकता है?

बता दें कि यह प्लान जियोफोन और जियो भारत फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है. अगर आप रेगुलर स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह प्लान आपके लिए नहीं है. अगर आप हर महीने रिचार्ज नहीं करना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा. 

जियो का 895 रुपये का प्लान उन यूजर्स के लिए एक स्मार्ट ऑप्शन साबित होगा जो लंबे समय तक किफायती कॉलिंग सॉल्यूशन चाहते हैं. यह स्मार्टफोन प्लान नहीं है, केवल जियोफोन यूजर्स या फिर जियो भारत फोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. यह प्लान एयरटेल और वीआई को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं.