मुंबई: 'बॉर्डर 2' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. 15 जनवरी 2026 को जारी इस ट्रेलर ने महज कुछ घंटों में लाखों दिल जीत लिए. सनी देओल की वापसी, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की जबरदस्त मौजूदगी ने फैंस को जोश से भर दिया. यह फिल्म 1997 की क्लासिक 'बॉर्डर' की सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है.
निर्देशक अनुराग सिंह ने इस बार आर्मी, एयर फोर्स और नेवी के बहादुरों की कहानी को एक साथ पेश किया है, जो देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत है. ट्रेलर की शुरुआत ही सनी देओल की दमदार आवाज से होती है. वे अपने जवानों को समझाते नजर आते हैं- 'फौजी के लिए बॉर्डर सिर्फ नक्शे पर खींची हुई एक लकीर नहीं है, बल्कि एक वादा है अपने देश से कि जहां वो खड़ा है, उसके आगे कोई नहीं जाएगा.' यह डायलॉग सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
Couldn’t take my eyes off this shot, his efforts say it all.#Border2 #varundhawan pic.twitter.com/hUeSYolB7p
— j (@jaannhviii) January 15, 2026
सनी देओल का किरदार एक बार फिर सेना का लीडर है, जो दुश्मन को करारा जवाब देता है. एक सीन में उनकी हुंकार है- 'जंग हथियारों से नहीं जुर्रत से जीती जाती है?' जो पाकिस्तान को ललकारती हुई लगती है. फैंस इसे 'शेर की दहाड़' कह रहे हैं. ट्रेलर में वरुण धवन आर्मी ऑफिसर के रूप में नजर आते हैं, जो जमीन पर दुश्मन से लड़ते हैं. उनका एक डायलॉग है- 'हम पूजा राम की करते हैं और तेवर...' जो उनकी बहादुरी और आस्था को दर्शाता है. दिलजीत दोसांझ एयर फोर्स पायलट हैं, जो आसमान से दुश्मन को चुनौती देते हैं. उनकी सोलफुल एक्टिंग और फायरिंग सीन ट्रेलर का हाइलाइट हैं.
This will be sure shot blockbuster 🔥🔥
— Mahantesh (@Mahi_Appu75) January 15, 2026
Watching it just fr you Sunny bhai🔥#Border2Trailer #Border2 https://t.co/C6zEfuECyN
अहान शेट्टी नेवी ऑफिसर के किरदार में हैं, जो समंदर में बॉर्डर की रक्षा करते दिखते हैं. एक डायलॉग में वे कहते हैं- 'हम भारतीय बॉर्डर इन वॉटर्स में हैं, दुश्मन किसी हालत में इस लाइन को क्रॉस नहीं कर सकता.' ट्रेलर के सबसे चर्चित डायलॉग्स में से एक है - 'तुम्हारे पाकिस्तान में इतने लोग नहीं जितने हमारे यहां ईद पर बकरे काटे जाते हैं...' यह लाइन सुनकर फैंस ने कहा कि पाकिस्तान हिल गया होगा. सोशल मीडिया पर यूजर्स लिख रहे हैं- "शेर भले बूढ़ा हो जाए, लेकिन दहाड़ना नहीं भूलता. कमाल है सनी पाजी!' कई ने कमेंट किया कि ट्रेलर देखकर सीना चौड़ा हो गया, ब्लॉकबस्टर पक्की लग रही है.
Border 2’s trailer is pure adrenaline 🇮🇳🔥
— Tanya Verma (@tanyaverma1995) January 15, 2026
Sunny Deol’s presence, real war hero stories, and raw patriotism —
this is cinema made for Republic Day.#Border2 #Border2Trailerpic.twitter.com/gzUq6J0NFH
ट्रेलर रिलीज के कुछ ही मिनटों में यूट्यूब पर लाखों व्यूज पार कर चुका है. फैंस तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कोई सनी देओल की एक्टिंग को 'लेजेंडरी' बता रहा है, तो कोई डायलॉग्स को दिल जीतने वाला कह रहा है. VFX, बैकग्राउंड म्यूजिक और एक्शन सीक्वेंस भी कमाल के हैं. पहले टीजर पर VFX को लेकर कुछ शिकायतें थीं, लेकिन ट्रेलर में सब कुछ क्लीन और इम्प्रेसिव लग रहा है.
फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज हो रही है, जो इसे और भी खास बनाता है. प्रोड्यूसर भूषण कुमार, जेपी दत्ता और अन्य हैं. इसमें मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और अन्या सिंह जैसे कलाकार भी हैं. ट्रेलर देखकर लगता है कि 'बॉर्डर 2' न सिर्फ एक्शन से भरपूर होगी, बल्कि इमोशन और देशभक्ति का तड़का भी देगी. कुल मिलाकर ट्रेलर ने साबित कर दिया कि सनी देओल का जादू अभी बरकरार है.