menu-icon
India Daily

स्मार्टवॉच पर लग गई सेल की झड़ी, अमेजन सेल के आखिरी दिन बड़ी छूट

Smartwatch Discount: अमेजन प्राइम डे सेल 2025 का आज आखिरी दिन है और आज के दिन भी कमाल के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. अमेजन सैमसंग, अमेजफिट, वनप्लस, नॉइज और फायर-बोल्ट जैसे टॉप ब्रांडों की स्मार्टवॉच पर 93% तक की छूट दे रहा है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Smartwatch Discount

 

Smartwatch Discount: अमेजन प्राइम डे सेल 2025 का आज आखिरी दिन है और आज के दिन भी कमाल के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. अगर आप प्राइम सदस्य नहीं हैं, तो आप इन स्पेशल ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इस सेल में कई तरह के प्रोडक्ट्स खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी छूट मिल रही है. आप एयर कंडीशनर, टीवी, लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच और कई अन्य घरेलू उपकरणों पर शानदार डील पा सकते हैं.

इस सेल के जरिए आप अपने लिए एक बढ़िया स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं. अमेजन सैमसंग, अमेजफिट, वनप्लस, नॉइज और फायर-बोल्ट जैसे टॉप ब्रांडों की स्मार्टवॉच पर 93% तक की छूट दे रहा है.

इन स्मार्टवॉचेज पर मिल रही है धमाकेदार छूट:

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक 59% की छूट पर उपलब्ध है, जिससे इसकी कीमत केवल ₹20,999 रह जाती है. यह स्मार्टवॉच सैमसंग के एक्सीनोस डब्ल्यू930 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ आती है. इसमें एमोलेड डिस्प्ले है और इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग, रक्त ऑक्सीजन मॉनिटरिंग और नींद ट्रैकिंग जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं. 

अगर आप और भी ज्यादा बचत करना चाहते हैं, तो आप बैंक ऑफर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके पास एसबीआई या आईसीआईसी बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है और आपकी कार्ट वैल्यू न्यूनतम आवश्यकता को पूरा करती है, तो आप उस कार्ड से पेमेंट करने पर 10% की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं.

नीचे देखें और किन-किन स्मार्टवॉच को कम कीमत में खरीदा जा सकता है- 

मॉडल लिस्ट कीमत सेल प्राइस
Samsung Galaxy Watch 6 Classic (LTE) ₹50,999 ₹20,999
OnePlus Watch 2 ₹27,999 ₹15,999
Boat Lunar Discovery ₹8,499 ₹1,099
Fire-Boltt Ninja Call Pro Max ₹14,999 ₹1,099
Amazfit Active ₹19,999 ₹6,495
Noise Pulse 4 Max ₹6,999 ₹1,999
Huawei Band 10 ₹6,499 ₹3,599
Redmi Watch 5 Active ₹4,999 ₹1,899
Garmin Venu Sq 2 (GPS) ₹30,990 ₹20,500
pTron Force X11 ₹7,999 ₹1,098