menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र के नागपुर में सोलर प्लांट में फटी पानी की टंकी, तीन मजदूरों की मौत, 10 लोग घायल

महाराष्ट्र के नागपुर में एक सोलर प्लांट में पानी की टंकी फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हुए हैं. नागपुर की डिप्टी एसपी ग्रामीण भाग्यश्री धीरबस्सी ने बताया कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Three dead as a water tank collapses at an industrial unit in Nagpur in Maharashtra
Courtesy: x

महाराष्ट्र के नागपुर में एक सोलर प्लांट में पानी की टंकी फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हुए हैं. नागपुर की डिप्टी एसपी ग्रामीण भाग्यश्री धीरबस्सी ने बताया कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

जानकारी के अनुसार, सुबह की शिफ्ट में मजदूर काम करने के लिए आए थे, उन्होंने काम शुरू ही किया था कि अचानक कंपनी में पानी की टंकी फट गयी, इस दौरान कुछ मजदूर टंकी के मलबे की चपेट में आ गए वहीं कुछ भागकर जान बचाने में सफल रहे. मजदूरों ने हादसे की जानकारी कंपनी के अधिकारियों को दी जिन्होंने बाद में पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया.

राहत व बचाव कार्य जारी

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बचाव अभियान चलाया और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस घटना की वजह तलाशने में जुटी है. वहीं इस हादसे को लेकर मजदूरों में रोष है. उन्होंने प्लांट में सरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं.

सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल

इस हादसे ने पूरे औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. सवाल उठ रहे हैं कि क्या अन्य फैक्ट्रियों में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम हैं कि नही. वहीं प्रशासन ने इस मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है और कहा है कि जिम्मेदारों के प्रति सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.