Infinix Smart 8 को कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया गया था. इस फोन को 7 हजार रुपये से कम में उपलब्ध कराया गया था. इसकी पहली सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है. Infinix Smart 8 एक बजट स्मार्टफोन है जिसे फ्लिपकार्ट से 6,749 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस फोन के साथ क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं, चलिए जानते हैं.
Infinix Smart 8 की कीमत और ऑफर्स:
इस फोन को एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 7,499 रुपये है. लेकिन अगर यूजर ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो यह फोन मात्र 6.749 रुपये में मिल जाएगा. इसे 4 कलर्स टिम्बर ब्लैक, शाइनी गोल्ड, रेनबो ब्लू और गैलेक्सी व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा. अगर आप चाहें तो इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको हर महीने 264 रुपये देने होंगे.
Infinix Smart 8 के फीचर्स:
इसमें 6.6 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1612 x 720 है. फोन के फ्रंट पर एक पंच होल दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है. यह फोन मीडियाटेक हेलियो G36 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. यह f/1.8 अपर्चर के साथ आता है. इसका दूसरा f/2.0 अपर्चर के साथ AI लेंस है. इसके साथ एलईडी फ्लैश दी गई है. फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.0 है.
फोन में 10W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. यह एआई फेस अनलॉक के साथ आता है. कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 5, जीपीएस, ब्लूटूथ v5.0, एक यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5 मिमी हेडफोन जैक दिया गया है.