menu-icon
India Daily

CMF Watch Pro खरीदने वाले पहले 3000 यूजर्स को मिलेगा यह शानदार ऑफर, फटाफट करें चेक

फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में CMF Watch Pro के नए कलर को उपलब्ध करा दिया गया है. इसे डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
CMF by Nothing Watch Pro Series

हाइलाइट्स

  • CMF Watch Pro सीरीज का नया कलर लॉन्च
  • Flipkart Republic Day सेल में उपलब्ध

Nothing के सब-ब्रांड CMF ने अपनी  Watch Pro सीरीज का एक नया कलर पेश किया है. इस सीरीज को अब सिल्वर कलर वेरिएंट में भी खरीदा जा सकेगा. इसे एक्सक्लूसिवली Flipkart Republic Day सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. चलिए जानते हैं CMF Watch Pro के बारे में. 

CMF Watch Pro की कीमत और फीचर्स:
CMF Watch Pro की कीमत 4,499 रुपये है. इसे सेल के दौरान 3,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस कीमत में वॉच पहले 3000 यूजर्स को ही मिलेगी. 

फीचर्स की बात करें तो इसमें स्लीक एल्यूमिनियम एलॉय फ्रेम दिया गाय है. इसमें 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 58fps है. इसमें हेल्थ ट्रैकिंग फीचर दिए गए हैं. इसके साथ ही 110 स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट भी दिया गया है. यह इन-बिल्ट जीपीएस के साथ आता है. इसकी बैटरी लाइफ 13 दिन तक की है. यह AI-पावर्ड कॉल्स सपोर्ट के साथ आती है. 

CMF Power 65W GaN चार्जर को भी सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. वैसे तो इसकी कीमत 2,999 रुपये है. लेकिन इसे डिस्काउंट के साथ 2,699 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं, जो लोग Nothing Phone (2) खरीदेंगे उनको यह चार्जर 1,999 रुपये में मिल जाएगा. फीचर्स की बात करें तो यह हीटिंग इश्यू से निजात दिलाता है. साथ ही यह Nothing Phone (2) को मात्र 25 मिनट में 50 फीसद तक चार्ज कर देता है. इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और यूएसबी टाइप-ए पोर्ट दिया गया है. 

CMF Buds Pro की बात करें तो इसकी कीमत 3,499 रुपये है. लेकिन इसे सेल के दौरान 2,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसमें 45 dB हाइब्रिड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन दिया गया है. इसके साथ ही क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी दी गई है. इसके साथ 11 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दिया गया है.