menu-icon
India Daily

Jio-Airtel की लगी वाट! ये कंपनी 10 मिनट में घर पहुंचा रही SIM Card

Order SIM Card Online: अगर आप अपने लिए घर बैठे सिम कार्ड ऑर्डर करना चाहते हैं तो यहां हम आपको BSNL की नई स्कीम के बारे में बता रहे हैं. आप बिना लाइन में लगे इस सिम कार्ड को घर पर डिलीवर करा सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
SIM Card
Courtesy: Freepik

Order SIM Card Online: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया तरीका पेश किया है. इसमें यूजर्स अब BSNL 4G सिम को अपने घर पर मंगवा सकते हैं. इस कदम का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करना है, खासकर उन लोगों को जो प्राइवेट कंपनियों के महंगे प्लान से परेशान हैं. देखा जाए तो यह कंपनी की तरफ से की गई है एक सफल पहल साबित हो सकती है. 

अब यूजर्स को स्टोर जाकर लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. BSNL ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके जरिए आप BSNL 4G सिम को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं और इसे मात्र 10 मिनट में अपने घर पर मंगवा सकते हैं. इसके लिए BSNL ने Prune के साथ साझेदारी की है, जिससे नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए कनेक्ट होना और भी आसान हो गया है.

BSNL 4G सिम ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें:

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा: सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप पर https://prune.co.in/ को ओपन करें.

  • Buy Sim Card चुनें: वेबसाइट के मेन्यू से Buy Sim Card विकल्प पर क्लिक करें.

  • देश और ऑपरेटर चुनें: अब आपको देश चुनने के लिए कहा जाएगा उसमें भारत सेलेक्ट करें और नेटवर्क ऑपरेटर में BSNL चुनें.

  • प्लान: जो भी FRC प्लान्स दिए गए हैं उनमें से अपने लिए एक प्लान का चुनाव करें. 

  • जानकारी भरें: अपना नाम, मोबाइल नंबर और डिलीवरी एड्रेस एंटर करें. वेरिफिकेशन के लिए आपको OTP मिलेगा.

  • सिम डिलीवर प्राप्त करें: इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद, आपकी BSNL 4G सिम 10 मिनट में आपके घर पर डिलीवर कर दी जाएगी.

BSNL का उद्देश्य:

BSNL का उद्देश्य अक्टूबर 2024 तक 80,000 टावर और मार्च 2025 तक बाकी 21,000 टावर लगाने का है, जिससे वह प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले एक मजबूत कॉम्पेटीटर बन सके.